Baramati Assembly Seat: अजित पवार आज बारामती से दाखिला करेंगे नामांकन, NCP-SP गुट से भतीजे योगेंद्र से होगा मुकाबला, जानें दोनों नेताओं ने चुनाव को लेकर क्या कहा; VIDEO
(Photo Credits FB)

Baramati Assembly Seat: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी के शरद पवार गुट ने प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) के सामने भतीजे योगेंद्र पवार को बारामती सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. चुनाव लड़ने को लेकर आज दोनों नेता नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. नामांकन से पहले  मीडिया ने अजित पवार से सवाल किया कि उनके सामने उनका भतीजा योगेंद्र पवार (Yugendra Pawar)  होगा. जिस पर उन्होंने ने जवाब दिया कि चुनाव हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. हर बार की तरह इस बार भी वे बारामती से चुनाव जीतकर आएंगे.

वहीं एनसीपी-एसपी के उम्मीदवार युगेंद्र पवार से सवाल पूछा गया कि उनके सामने उनके चाचा होंगे. जिस पर युगेंद्र पवार ने चाचा अजित पवार के बार में तो कुछ नहीं कहा. लेकिन उन्होंने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देने के साथ कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि वे आज फॉर्म भरने जा रहे है.  यह भी पढ़े: Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की पहली सूची, बारामती से चुनाव लड़ेंगे अजित पवार, यहां जानें किसे कहां से मिला टिकट

जानें चुनाव को लेकर अजित पवार ने क्या कहा:

जानें योगेंद्र पवार ने क्या कहा:

 

देखें वीडियो:

बारामती लोकसभा सीट से अजित पवार की पत्नी को मिल चुकी है हार

दरअसल शरद पवार अपने भतीजे अजित पवार को बारामती से चुनाव में मात देने के लिए एक बड़े पलानिंग के तहत अपने भाई के बेटे योगेंद्र पवार को चुनाव में उतारा है. दावा किया जा रहा लोकसभा चुनाव में पत्नी के बाद अजित पवार को भी बारामती से मात देने के लिए शरद पवार ने अपने भाई के बेटे को योगेंद्र को चुनाव में उतारा है. इससे पहले इस बारामती से अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को सुप्रिया सूले के सामने हार का मुन्हे देखना पड़ा है.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान:

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 20 नवंबर को मतदान होने हैं. वहीं, चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. महाराष्ट्र के इस चुनाव में एनसीपी-एसपी  महायुती के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. जिसमें एनसीपी-एसपी, उद्धव गुट के साथ ही कांग्रेस शामिल है.