Baramati Assembly Seat: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी के शरद पवार गुट ने प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) के सामने भतीजे योगेंद्र पवार को बारामती सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. चुनाव लड़ने को लेकर आज दोनों नेता नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. नामांकन से पहले मीडिया ने अजित पवार से सवाल किया कि उनके सामने उनका भतीजा योगेंद्र पवार (Yugendra Pawar) होगा. जिस पर उन्होंने ने जवाब दिया कि चुनाव हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. हर बार की तरह इस बार भी वे बारामती से चुनाव जीतकर आएंगे.
वहीं एनसीपी-एसपी के उम्मीदवार युगेंद्र पवार से सवाल पूछा गया कि उनके सामने उनके चाचा होंगे. जिस पर युगेंद्र पवार ने चाचा अजित पवार के बार में तो कुछ नहीं कहा. लेकिन उन्होंने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देने के साथ कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि वे आज फॉर्म भरने जा रहे है. यह भी पढ़े: Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की पहली सूची, बारामती से चुनाव लड़ेंगे अजित पवार, यहां जानें किसे कहां से मिला टिकट
जानें चुनाव को लेकर अजित पवार ने क्या कहा:
#WATCH | Maharashtra Deputy CM & NCP candidate from Baramati assembly seat Ajit Pawar says, "Everyone has the right to contest. Whenever any candidate is fielded against me I take them as a strong candidate and campaign accordingly. This time too the people of Baramati will elect… pic.twitter.com/4jeLmXIWYq
— ANI (@ANI) October 28, 2024
जानें योगेंद्र पवार ने क्या कहा:
#WATCH | NCP-SP's candidate from the Baramati assembly seat, Yugendra Pawar says, "I want to first extend my wishes for Diwali to everyone. We are going to fill out the form and it feels good that we are going to fill the form on such a special day..." pic.twitter.com/Ucesveqlpq
— ANI (@ANI) October 28, 2024
देखें वीडियो:
#WATCH | NCP-SP's candidate from the Baramati assembly seat, Yugendra Pawar says, "...I consider myself fortunate that Pawar Saheb came to file my nomination form. Whatever responsibility he gives me I will fulfill it.
When asked about the challenge of contesting against… pic.twitter.com/DdqqmDzU4I
— ANI (@ANI) October 28, 2024
बारामती लोकसभा सीट से अजित पवार की पत्नी को मिल चुकी है हार
दरअसल शरद पवार अपने भतीजे अजित पवार को बारामती से चुनाव में मात देने के लिए एक बड़े पलानिंग के तहत अपने भाई के बेटे योगेंद्र पवार को चुनाव में उतारा है. दावा किया जा रहा लोकसभा चुनाव में पत्नी के बाद अजित पवार को भी बारामती से मात देने के लिए शरद पवार ने अपने भाई के बेटे को योगेंद्र को चुनाव में उतारा है. इससे पहले इस बारामती से अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को सुप्रिया सूले के सामने हार का मुन्हे देखना पड़ा है.
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान:
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 20 नवंबर को मतदान होने हैं. वहीं, चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. महाराष्ट्र के इस चुनाव में एनसीपी-एसपी महायुती के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. जिसमें एनसीपी-एसपी, उद्धव गुट के साथ ही कांग्रेस शामिल है.