अजित पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद से दिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
अजित पवार (Photo Credits: ANI)

अजित पवार (Ajit Pawar) ने मंगलवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को अपना इस्तीफा सौंपा है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, देवेंद्र फडणवीस मंगलवार दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उधर, शिवसेना (Shiv Sena) के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया है और वो हमारे साथ हैं. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे 5 साल के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे.

अजित पवार के इस्तीफे पर एनसीपी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल (Jayant Patil) ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मुझे इस बारे में पता चला है. हालांकि, मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानता. उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में सबकुछ जानने के बाद ही इस पर कोई टिप्पणी करना चाहूंगा. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देवेंद्र फडणवीस इस संबंध में जानकारी दे सकते हैं. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: कौन बनेगा प्रोटेम स्पीकर, रेस में हैं ये 3 विधायक.

इससे पहले खबरें आई थीं कि अजित पवार से एनसीपी नेताओं ने मुलाकात कर उनसे इस्तीफा देने की मांग की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीपी प्रमुख शरद पवार के अलावा सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल ने अजित पवार से मुलाकात की थी.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को निर्देश दिया कि वह 27 नवंबर को राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण सुनिश्चित करें. ऐसे में देवेंद्र फडणवीस को बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा.