AIUDF Chief Ajmal: असम सीएम के बयान पर AIUDF प्रमुख अजमल का पलटवार, कहा -वे 300 साल भी गुवाहाटी से मिया को नहीं हटा सकते

AIUDF Chief Ajmal:बदरुद्दीन अजमल ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के गुवाहाटी को मिया मुसलमानों से खाली कराने के दावे की आलोचना की. अजमल ने कहा कि 3 दिनों में तो क्या आप 300 साल भी गुवाहाटी से ' मिया ' को खाली नहीं करा सकते.

Credit- ANI, Twitter X

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा हमेशा से ही अपने विवादस्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है. इस बार उन्होंने मुस्लिम समुदाय पर टिप्पणी की और कहा कि ,' 3 दिनों के भीतर मिया लोगों को गुवाहाटी से खाली करा देंगे. इसको लेकर AIUDF के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि, 'अगर 'मिया मुस्लिम' गुवाहाटी में नहीं रहें, तो गुवाहाटी के लोग खाना नहीं खाना नहीं खा पाएंगे, क्योंकी ज्यादातर सब्जियां इनके द्वारा ही उगाई जाती है. मुसलमानों के जाने से जितना भी आपका कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा हैं, वो भी मुस्लमान मजदूरों के कारण बंद पड़ जाएगा.

 

Share Now

\