तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय की हो सकती है राजनीति में एंट्री, लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव
चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती राज्यसभा सांसद है. उनके दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी बिहार विधानसभा सदस्य है. उनकी पत्नी राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं
पटना: लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय अगले साल होने वाले आम चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. राजनीतिक रूप से मजबूत परिवार से आने वाली ऐश्वर्या राय के सरन या छपरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें कि इन अटकलों की शुरुआत एक पोस्टर से हुई.
दरअसल, आज आरजेडी का स्थापना दिवस समारोह है. इस कार्यक्रम को लेकर बिहार में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है जिसमें ऐश्वर्या की तस्वीर लगाई गई है. इस तस्वीर से कयास लगाए जा रहे है कि आरजेडी सुप्रीमो की बहु जल्द पॉलिटिक्स में एंट्री लेगी. ऐसा भी बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या, आरजेडी के लिए मजबूत समझी जाने वाली सरन या छपरा सीट से चुनाव लड़ सकती है.
इस पोस्टर पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि लालू प्रसाद के परिवार में जन्म लेने वाला या उस घर में एंट्री लेने वाले की राजनीति में पदार्पण करने की स्वाभाविक दावेदारी बन जाती है.
बता दें कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती राज्यसभा सांसद है. उनके दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी बिहार विधानसभा सदस्य है. उनकी पत्नी राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.