AIMIM नेता माजिद हुसैन की दादागिरी, हैदराबाद में खुलेआम पुलिस अधिकारी को धमकाया, केस दर्ज (Video)
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्ताहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता और हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन (Majeed Hussain) की सरेआम दादागिरी करने का एक वीडियो सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को बंजारा हिल्स (Banjara Hills) पुलिस ने एआईएमआईएम नेता के खिलाफ पुलिस अधिकारियों को उनकी ड्यूटी करने से रोकने के लिए और एक व्यक्ति को धमकी देने की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है.
हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्ताहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता और हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन (Majeed Hussain) की सरेआम दादागिरी करने का एक वीडियो सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को बंजारा हिल्स (Banjara Hills) पुलिस ने एआईएमआईएम नेता के खिलाफ पुलिस अधिकारियों को उनकी ड्यूटी करने से रोकने के लिए और एक व्यक्ति को धमकी देने की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है. UP Assembly Election 2022: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दावे को ओपी राजभर ने किया खारिज, कहा- 100 सीटों की नहीं हुई बात
पुलिस के अनुसार, जीएचएमसी के मेहदीपट्टनम डिवीजन (GHMC’s Mehdipatnam Division) से पार्षद माजिद हुसैन ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर मंगलवार को पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी करने से रोका और धमकाया. दरअसल हकीमपेट (Hakeempet) में एक भूखंड को लेकर मचे हंगामे को शांत कराने पुलिस पहुंची थी. इस दौरान हुसैन ने पुलिसकर्मियों के साथ तीखी बहस हो गई. जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर की शिकायत पर एआईएमआईएम नेता के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
पुलिस का कहना है कि हुसैन का जमीन के मुद्दे पर कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था, वह उन्हें धमका रहा था. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में हुसैन पुलिस अधिकारी और अन्य लोगों के साथ बदतमीजी से पेश आते दिख रहे है.