100 करोड़ Vs 15 करोड़ बोलना वारिस पठान को बोलना पड़ा भारी, AIMIM ने बंद की बोलती
असदुद्दीन ओवैसी/वारिस पठान ( Photo Credit- Facebook)

[Poll ID="null" title="undefined"]ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान को 15 करोड़ हैं लेकिन सौ पर भी भारी हैं, ये याद रखना अब भारी पड़ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वारिस पठान (Waris Pathan) को बिना इजाजत बात करने से रोक लगा दिया है. आज तक की खबर के अनुसार, वारिस पठान सार्वजनिक रूप से बयान तब तक नहीं दे पाएंगे जब तक उन्हें पार्टी आलाकमान की तरफ से कोई आदेश नहीं मिल जाएं. वारिस पठान के इस बयान के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की जमकर किरकिरी हुई थी. वहीं बीजेपी समेत अन्य पार्टियों ने ओवैसी को घेरना शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने वारिस पठान के इस बयान के बाद भड़क गई थी.

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने वारिस पठान के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कथित टुकड़े-टुकड़े गैंग से पूछा है कि क्या ये हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. बता दें कि AIMIM नेता वारिस पठान के बयान पर बवाल जारी है. वारिस पठान (Waris Pathan) के बयान पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, वारिस पठान का बयान निंदनीय है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. AIMIM बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रही है. यह भी पढ़ें:- वारिस पठान के बयान पर भड़के RJD नेता तेजस्वी यादव, कहा- बीजेपी की B टीम की तरह काम कर रही AIMIM, ऐसे नेताओं को गिरफ्तार किया जाए.

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह:- 

वारिस पठान ने ने सीएए-एनआरसी के खिलाफ कर्नाटक में हुई जनसभा में बेहद विवादित बयान दिया था. वारिस पठान ने कर्नाटक कहा था, "हम 15 करोड़ हैं और 100 करोड़ लोगों पर भारी हैं." उन्होंने कहा था, "हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है. मगर हमको इकट्ठा होकर चलना पड़ेगा. आजादी लेनी पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती है, उसको छीन लिया जाता है. हमको कहा जा रहा है कि हमने अपनी मां और बहनों को आगे भेज दिया है. हम कहते हैं कि अभी सिर्फ शेरनियां बाहर निकली हैं, तो आपके पसीने छूट गए. अगर हम सब साथ में आ गए, तो सोच लो क्या होगा. हम 15 करोड़ ही 100 करोड़ लोगों पर भारी हैं. यह बात याद रख लेना.