वारिस पठान के बयान पर भड़के RJD नेता तेजस्वी यादव, कहा- बीजेपी की B टीम की तरह काम कर रही AIMIM, ऐसे नेताओं को गिरफ्तार किया जाए
RJD नेता तेजस्वी यादव और AIMIM नेता वारिस पठान (Photo Credits- Facebook)

AIMIM नेता वारिस पठान के बयान पर बवाल जारी है. वारिस पठान (Waris Pathan) के बयान पर RJD नेता  तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, वारिस पठान का बयान निंदनीय है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. AIMIM बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रही है. इसी तरह, अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा जैसे नेताओं को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए. जो भी भड़काऊ टिप्पणी करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. इससे पहले तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, "हमारी सांझी विरासत और सांझी शहादत की बदौलत हम सांझी लड़ाई लड़ रहे है. बीजेपी वालों के लाख चाहने के बावजूद भी ध्रुवीकरण नहीं हो पा रहा तो कट्टरपंथी BJP ने अब अपने सहयोगी कट्टरपंथी लोगों को आगे किया है. संविधानप्रिय व न्यायप्रिय लोग ऐसे जहरीले लोगों का बहिष्कार करे.

वारिस पठान ने ने सीएए-एनआरसी के खिलाफ कर्नाटक में हुई जनसभा में बेहद विवादित बयान दिया था. वारिस पठान ने कर्नाटक कहा था, "हम 15 करोड़ हैं और 100 करोड़ लोगों पर भारी हैं." उन्होंने कहा था, "हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है. मगर हमको इकट्ठा होकर चलना पड़ेगा. आजादी लेनी पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती है, उसको छीन लिया जाता है. हमको कहा जा रहा है कि हमने अपनी मां और बहनों को आगे भेज दिया है. हम कहते हैं कि अभी सिर्फ शेरनियां बाहर निकली हैं, तो आपके पसीने छूट गए. अगर हम सब साथ में आ गए, तो सोच लो क्या होगा. हम 15 करोड़ ही 100 करोड़ लोगों पर भारी हैं. यह बात याद रख लेना."

यह भी पढ़ें- एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने विवादित टिप्पणी पर दी सफाई, कहा- तोड़ मरोड़कर कर पेश किया जा रहा है उनका बयान, नहीं मांगूंगा माफी.

तेजस्वी यादव ने की बयान की निंदा-

इसके अलावा गुरुवार को असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में एक कार्यक्रम में एक महिला ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए. महिला को रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं रुकी. आखिरकार पुलिस को उसे मंच से हटाना पड़ा. बेंगलुरु पुलिस ने नारा लगाने वाली महिला के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है. बाद में असदुद्दीन ओवैसी ने सफाई दी कि उस महिला से उनकी पार्टी का कोई संबंध नहीं है.

ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि वह महिला से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा, "न तो मेरा और न ही मेरी पार्टी का इस महिला से कोई संबंध है. आयोजकों को उसे यहां नहीं बुलाना चाहिए था. यदि मुझे यह पता होता तो मैं यहां नहीं आता. हम भारत के लिए हैं और हम किसी भी तरह दुश्मन देश का समर्थन नहीं करते. हमारा पूरा आंदोलन भारत को बचाने के लिए है.''