Gujarat Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा ऐलान, कहा- गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ेगी AIMIM, संगठन को कर रहे हैं मजबूत
असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits: ANI)

Gujarat Assembly Election 2022: ऑल इंडिया मजलिस -ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने सोमवार को गुजरात में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया हैं. ओवैसी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि आने वाले वक़्त में उनकी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इसलिए गुजरात में चुनाव लड़ने को लेकर वे संगठन मज़बूत कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Gujarat: गुजरात में BJP को टक्कर देने की तैयारी में ओवैसी, BTP के साथ मिलकर AIMIM लड़ेगी अगला विधानसभा चुनाव

मीडिया ने ओवैसी से सवाल पूछा कि उनकी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस पर उन्होंने कहा कि गुजरात में हम कितनी सीटों पर चुनाव लडेंगे, इसका फ़ैसला हमारी गुजरात यूनिट करेगी. विधानसभा चुनाव हम ताकत से लडेंगे. ओवैसी ने कहा कि साल 1984 के बाद से गुजरात में कोई मुस्लिम मुख्यमंत्री नहीं बना. इस दौरान ओवैसी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी ने अपनी पारंपरिक सीट अमेठी खो दी, हमारे पास उम्मीदवार नहीं था. उन्होंने वायनाड जीता क्योंकि लगभग 35 फीसदी मतदाता अल्पसंख्यक हैं. वे हमें देखते ही ए टीम, बी टीम, वोटकटवा के बारे में सोचते हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता, लोग अब इसका फैसला करेंगे.

अतीक अहमद से नही हो पाई मुलाकात:

गुजरात दौरे पर पहुंचे साबरमती जेल में बंद डॉन अतीक अहमद से भी आज मिलने का कार्यक्रम था. लेकिन जेल प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी. जेल प्रशासन ने कहा कि अतीक से सिर्फ उनके परिजन या रिश्तेदारों को मिलने की इजाजत हैं.

बता दें कि ओवैसी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और समर्थकों से मिलने के लिए अहमदाबाद के एक दिवसीय दौरे पर आए हैं. उनकी योजना जेल में बंद माफिया सरगना अतीक अहमद से मिलने की भी थी जो हाल ही में एआईएमआईएम में शामिल हुए हैं.