कांग्रेस के सबसे बड़े सहयोगी ने बीजेपी को कुर्सी हासिल करने में की मदद
महाराष्ट्र के अहमदनगर (Ahmednagar) में बीजेपी के नवनिर्वाचित पार्षदों ने मेयर पद संभालने के लिए शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है.
महाराष्ट्र के अहमदनगर (Ahmednagar) में बीजेपी के नवनिर्वाचित पार्षदों ने मेयर (Mayor) पद संभालने के लिए शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से हाथ मिला लिया है. वहीं नगर निगम चुनावों में सबसे बड़ी संख्या में सीटों पर कब्जा करने के बावजूद शिवसेना (Shiv Sena) को बड़ा झटका लगा है. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी को नगर निगम चुनाव के आखिरी समय में बहिष्कार के बाद छोड़ दिया. बीजेपी उम्मीदवार बाबासाहेब वाकले को 37 सीटें मिली.
इस चुनाव में बीजेपी ने सीधे तौर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया है, जबकि चुनाव में सर्वाधिक 24 नगरसेवकों की संख्या रहने वाली शिवसेना को करारा झटका लगा है. मिली जानकारी के अनुसार अहमदनगर महानगरपालिका की कुल 68 सीटों के लिए हुए चुनाव में शिवसेना को सर्वाधिक 24, बीजेपी को 14, एनसीपी को 18, कांग्रेस को 5, बीएसपी को 4, समाजवादी पार्टी को 2 व निर्दलीय को 1 सीटें मिली थीं.
यह भी पढ़ें- 133 साल पहले मुंबई में आज ही के दिन रखी गई थी कांग्रेस की नींव, जानें खास बातें
गौरतलब है कि शिवसेना की ओर से बीजेपी के साथ गठबंधन कर मेयर बनाए जाने की बात चल रही थी, लेकिन इसके लिए शिवसेना की स्थानीय इकाई तैयार नहीं थीं. जबकि एनसीपी को पार्टी हाईकमान की ओर से किसी भी दल के साथ गठबंधन न करने की हिदायत दी गई थी. बावजूद इसके स्थानीय स्तर पर इस तरह गठबंधन किया गया है.