लोकसभा चुनाव 2019: मायावती पर बैन के बाद भतीजे आकाश ने संभाली कमान, आगरा की रैली में कही ये बड़ी बात
मायावती द्वारा भड़काऊ भाषण देने के आरोप में 48 घंटे का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उनके भतीजे आकाश ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. मंगलवार को आगरा में आयोजित सपा -बसपा-आरएलडी की एक रैली में आकाश ने पहली जनसभा को संबोधित किया.
लखनऊ: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए दूसरे चरण 18 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में भी वोट डाले लाएंगे. इस बीच बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) द्वारा भड़काऊ भाषण देने के आरोप में 48 घंटे का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उनके भतीजे आकाश (Akash) ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. मंगलवार को आगरा में आयोजित सपा-बसपा-आरएलडी की एक रैली में आकाश ने पहली जनसभा को संबोधित किया. जिस सभा के दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "वैसे तो मंच पर बहुत से वरिष्ठ लोग मौजूद हैं. वे आपके सामने अपनी बात रखेंगे, लेकिन मैं पहली बार आपके सामने आया हूं. क्या आप लोग मेरी बात मानेंगे?"
आकाश अपनी रैली को शुरू करने के बाद आगरा से बीएसपी उम्मीदवार मनोज कुमार सोनी (Manoj Kumar Soni) और फतेहपुर सिकरी से गुड्डू पंडित (Guddu Pandit) के समर्थन में वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में बीएसपी को वोट देकर विरोधी पार्टी के उम्मदीवार की जमानत जब्त करानी है. आकाश ने अपने भाषण में कहा कि बीएसपी के प्रत्याशी की जीत यही चुनाव आयोग को जवाब होगा. दरअसल आकाश ने यह बयान कहीं ना कहीं मायावती के प्रचार पर प्रतिबंध लगाने के संदर्भ में था. यह भी पढ़े: जन्मदिन पर मायावती ने कार्यकर्ताओं से मांगा जीत का तोहफा, कहा- पुराने मतभेद भूलकर SP-BSP के सभी प्रत्याशियों को जिताएं
मायावती के भतीजे आकाश जब स्टेज से लोगों को संबोधित कर रहे थे. उस समय बीएसपी के दोनों प्रत्याशी के अलावा एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव, आरएलडी अध्यक्ष अजीत सिंह और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के अलावा अन्य नेता मंच पर मौजूद थे. आकाश के बोले के बाद बीएसपी नेता सतीश चन्द्र मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आकाश ने आज पहली बार कुछ मांगा है. हमें उम्मीद है कि उनके अनुरोध को आप सभी लोग जरूर पूरा करेंगे.
मायावती ने आकाश को राजनीति में लाने की बात कह चुकी हैं
आपको बता दें कि हल ही की बात है मायावती ने आकाश को राजनीति में उतारने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि मीडिया में आकाश के जूते को लेकर चर्चा हो रही है. अब मैं खुले मंच से कहती हूं कि आकाश को राजनीति में लेकर आउंगी. जो मायावती के खिलाफ बैन लगने के बाद के तरफ से कहें तो अब उनकी औपचारिक रूप से लॉन्चिंग हो गई है.