दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने की पीएम मोदी से शिकायत, बीजेपी नेता के गाली वाले ट्वीट के बाद उठाया यह कदम

दरअसल, अवधूत वाघ ने ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तानी सेना का एक सीक्रेट कर्नल भारत में छिपकर पाकिस्तान के लिये काम कर रहा है...।’’ इसके बाद वाघ ने इससे भी निचले दर्जे की एक टिप्पणी की।

अरविंद केजरीवाल और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र बीजेपी (Maharashtra BJP) के प्रवक्ता अवधूत वाघ (Avdhut Wagh) ने शुक्रवार को संभवत: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को गाली दी, जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से शिकायत करते हुए कहा कि पार्टी के इस पदाधिकारी को आप (मोदी) ट्विटर पर फॉलो करते हैं. दरअसल, अवधूत वाघ ने ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तानी सेना का एक सीक्रेट कर्नल भारत में छिपकर पाकिस्तान के लिये काम कर रहा है...’’ इसके बाद वाघ ने इससे भी निचले दर्जे की एक टिप्पणी की.

बीजेपी नेता की इस टिप्पणी पर केजरीवाल ने पटलवार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी. आप इसको ट्विटर पर फॉलो करते हो. आपका चेला है. बीजेपी का पदाधिकारी है. केजरीवाल ने आगे कहा, ‘‘गाली हमारे वाले भी दे सकते हैं... पर हम हिंदूहैं. हमारी हिंदू सभ्यता हमें गाली देना नहीं सिखाती.’’

उधर, आप नेता प्रीति शर्मा मेनन ने केजरीवाल के खिलाफ वाघ की टिप्पणी को लोकतंत्र का अपमान करार दिया और उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई पुलिस को नफरत और हिंसा उकसाने की कोशिश करने को लेकर वाघ के खिलाफ संज्ञान लेना चाहिए तथा उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.’’ यह भी पढ़ें: BJP नेता ने पीएम मोदी को बताया भगवान विष्णु का 11वां अवतार, कांग्रेस ने ऐसे दिया जवाब

गौरतलब है कि इस मामले संपर्क किए जाने पर प्रदेश बीजेपी के एक प्रवक्ता ने वाघ की टिप्पणी पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. बता दें कि वाघ एक मैकनिकल इंजीनियर हैं और विवाद में आना उनके लिए कोई नयी बात नहीं है.

Share Now

\