पढ़े देश के किस राज्य में हैं सबसे अधिक भ्रष्ट और दागी विधायक
उत्तर प्रदेश में रिश्वतखोर नेता सबसे ज्यादा (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: चुनावों के दौरान नेताओं द्वारा जीत के लिए बेतहाशा पैसे खर्च करना एक आम बात सी हो गई है. इसका खुलासा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट भी कर रही है. हाल ही में जारी इस रिपोर्ट के मुताबिक केरल के विधायकों ने चुनाव प्रचार की खर्च सीमा से 70.14% अधिक खर्च किए हैं. जबकि 59% खर्च के साथ गुजरात दूसरे पायदान पर है.

एडीआर ने नेशनल इलेक्शन वॉच के साथ मिलकर यह रिपोर्ट बनाई है. यह रिपोर्ट 11 राज्यों मे मौजूदा 4120 विधायकों में से 4087 विधायकों के वोट शेयर और चुनाव प्रचार की खर्च राशि के आंकड़े का बारीकी से अध्ययन करने के बाद तैयार किया गया है.

एडीआर के मुताबिक उत्तराखंड (57.82%), पंजाब (54.82%), हिमाचल (54.50%), महाराष्ट्र (54.14%), असम (52.81%) और बिहार (50.68%) के विधायकों ने चुनाव प्रचार की खर्च सीमा की आधी से ज्यादा राशि खर्च की है.

रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के सर्वाधिक 38 विधायक दागी पाए गए. इसके बाद कर्नाटक का नंबर आता है जहाँ के 20 विधायको पर केस दर्ज है. फिर 18 दागी विधायकों के साथ उत्तर प्रदेश तीसरे नंबर पर काबिज है.

देशभर में इन पांच सालों में जीते 1,356 विधायकों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें से 128 विधायकों पर रिश्वतखोरी, चुनाव के दौरान अवैध भुगतान और गलत तरीके से प्रभावित करने के आरोप है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इन 128 दागी विधायकों में से 95 विधायक (लगभग 74%) ने 40 प्रतिशत से अधिक मत हासिल कर चुनावों में जीत दर्ज की हैं.