Aditya Thackeray on SP: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच तकरार बढ़ गया है. महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आजमी ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता मिलिंद नार्वेकर द्वारा बाबरी मस्जिद ढहाए जाने को लेकर एक पोस्ट ने महाविकास अघाड़ी से बाहर होने का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने अबू आजमी पर बड़ा आरोप लगाया है. आदित्य ठाकरे ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सपा को बीजेपी की 'बी टीम' बताया है.
आदित्य ठाकरे ने अपने बयान में यह भी कहा, कल का जो ट्वीट था वो हम पहले भी करते आए हैं. हमारा जो हिंदुत्व है स्पष्ट है हम ने कभी हिंदुत्व नहीं छोड़ा, हम हिंदुत्व के साथ हैं. हमारा हिंदुत्व हृदय में राम और हाथ को काम देने वाला हिंदुत्व है. उन्होंने आगे कहा, बीजेपी ने कहा था सबका साथ सब का विकास लेकिन हम असल में सबका साथ सबका विकास करते हैं. यह भी पढ़े: Maharashtr Election Results 2024: मानखुर्द शिवाजी नगर से एसपी उम्मीवार अबू आजमी चुनाव जीते, NCP से नवाब मलिक हारे
आदित्य ठाकरे का सपा पर बड़ा आरोप:
#WATCH | Mumbai: On reports of SP quitting MVA in Maharashtra, Shiv Sena (UBT) leader Aaditya Thackeray says, "I would not like to comment much on them. Akhilesh Yadav is fighting his fight but the SP here (Maharashtra unit of SP) sometimes behaves like the B team of BJP...Our… pic.twitter.com/OCFBWVnLHI
— ANI (@ANI) December 8, 2024
आदित्य ठाकरे ने कहा कि समाजवादी पार्टी का यह कदम बीजेपी के पक्ष में खड़ा होने का संकेत है, और इससे यह स्पष्ट होता है कि अब वे बीजेपी के साथ मिलकर काम करेंगे, ठाकरे ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी का MVA से बाहर निकलना महज एक रणनीति है, ताकि राज्य में बीजेपी को समर्थन मिल सके
मिलिंद नार्वेकर के एक पोस्ट से बढ़ी तकरार:
शिवसेना (यूबीटी) के नेता मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट किया था और विज्ञापन जारी कर बाबरी मस्जिद के ढहाए जाने पर बधाई दी थी. इसके बाद ही समाजवादी पार्टी ने महाविकास अघाड़ी से बाहर होने का ऐलान किया.