कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, कहा- पश्चिम बंगाल में चल रहा है सर्कस और सीएम हैं जोकर

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. ममता सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक सर्कस चल रहा है. यहां दो भवन हैं एक राजभवन (गवर्नर हाउस) और नबना भवन (मुख्यमंत्री कार्यालय) जिसमें दो प्रमुख हैं और वे दो सर्कस के जोकर हैं.

अधीर रंजन चौधरी (Photo Credits: ANI)

कोलकाता: लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मिदनापुर (Midnapore) में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर निशाना साधा है. ममता सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक सर्कस (Circus) चल रहा है. यहां दो भवन हैं एक राजभवन (गवर्नर हाउस) और नबना भवन (मुख्यमंत्री कार्यालय) जिसमें दो प्रमुख हैं और वे दो सर्कस के जोकर (Joker) हैं. दरअसल, शुक्रवार को ही राज्यपाल जगदीप धनखड़ द्वारा दो विधेयकों पर चर्चा करने के लिए सीएम ममता बनर्जी को बुलाया गया था, लेकिन व्यस्तताओं की वजह से वो सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हो पाईं.

खबरों के अनुसार, राज्यपाल धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व उनकी पार्टी टीएमसी के बीच कई मामलों को लेकर टकराव चल रहा है. राज्यपाल ने विधानसभा में पारित उन दो विधेयकों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी, जिन पर राज्यपाल की मंजूरी का इंतजार है, लेकिन व्यस्तता के कारण सीएम ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं हो पाईं. राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच चल रहे टकराव पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सर्कस चल रहा है. यह भी पढ़ें: मैं हूं पाकिस्तानी!, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी बोले-देश मोदी और अमित शाह की बपौती नहीं: मीडिया रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में चल रहा है सर्कस-

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना से कांग्रेस विधायक अधीर रंजन चौधरी ने इससे पहले नागरिकता कानून को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी वाले उनका परिचय पाकिस्तान के तौर पर करवाते हैं. उन्होंने कहा कि हां मैं पाकिस्तानी हूं आपको जो करना है, वो कर सकते हैं. उन्होंने कहा था कि आज हमारे देश में कोई सही बात नहीं कर सकता है, क्योंकि अगर आप सच कहेंगे तो आपको देशद्रोही कह दिया जाता है.

Share Now

\