Video: धनगर आरक्षण के लिए कार्यकर्ताओं ने मुंबई के मंत्रालय से लगाई छलांग, पुलिस ने हिरासत में लिया
Credit-(Wikimedia Commons)

मुंबई,महाराष्ट्र: राज्य में धनगर समाज के लोग आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे है. अब ऐसे में धनगर समाज के लोगों ने मंत्रालय  के फ्लोर से नेट पर छलांग लगा दी. जिसके कारण कई देर तक मंत्रालय में अफरा तफरी का माहौल रहा. कई कार्यकर्त्ता नेट पर कूद गए और घोषणाबाजी करने लगे, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने इन लोगों को बाहर निकाला और इन्हें हिरासत में लिया.

कुछ दिन पहले आदिवासी विधायकों ने भी मंत्रालय के इसी नेट पर छलांग लगाई थी. इनमें विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरी झिरवाळ भी शामिल थे. आदिवासी विधायकों का धनगर समाज को आदिवासी कोटे से आरक्षण का विरोध है. ये भी पढ़े:VIDEO: महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि झिरवाल अपनी ही सरकार से नाराज! गुस्से में आकर मंत्रालय की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग; सुरक्षा जाल में फंसने से बची जान

मंत्रालय से कार्यकर्ताओं ने लगाई छलांग 

आरक्षण के साथ ही विभिन्न मांगो को लेकर कार्यकर्ताओं ने छलांग लगाई थी. अब ऐसे में धनगर समाज के प्रदर्शनकारियों ने छलांग लगाई है.आदिवासी कोटे से आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने छलांग लगाई. इस घटना के बाद मंत्रियों और विधायकों में भी हडकंप मच गया है.