आप का धरना: सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
मनीष सिसोदिया की तबियत बिगड़ी (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली: भूख हड़ताल पर बैठे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिसोदिया को लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्‍पताल लें जाया गया जहाँ पर कल देर रात को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सतेंद्र जैन को हालत बिगड़ने के बाद भर्ती कराया गया था. उपराज्यपाल अनिल बैजल के निवास पर सतेंद्र जैन और सिसोदिया केजरीवाल के साथ ही अनशन पर थे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया की मनीष सिसोदिया की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में श‍िफ्ट किया जा रहा है. सिसोदिया को एलएनजेपी अस्‍पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी पहुंच चुकी है. जानकारी के मुताबिक छह दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे मनीष सिसोदिया के शरीर में कीटोन लेवल काफी बढ़ गया है.

इससे पहले दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के धरने पर बैठने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सवाल उठाया. कोर्ट ने पूछा है कि समझ नहीं पा रहे हैं कि ये धरना है या हड़ताल और इसकी इजाजत किसने दी थी? हाईकोर्ट ने ये भी पूछा है कि क्या एलजी हाउस में बैठने के लिये एलजी की इजाजत ले ली गई है? दरअसल, बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल को हड़ताल खत्म करने का आदेश दिए जाने का आग्रह किया था.

केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन और गोपाल राय 11 जून से एलजी निवास में धरना दे रहे हैं. इन लोगों ने दिल्ली प्रशासन में काम कर रहे आईएएस अधिकारियों को अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म करने का निर्देश देने और केंद्र से दिल्ली सरकार के गरीबों के घर-घर जाकर राशन देने के प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग की है.

बता दें की पश्चिम बंगाल की मुख्यंमत्री ममता बनर्जी, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नीति आयोग की चौथी गवर्निग काउंसिल की बैठक में मुलाकात की और उनसे दिल्ली सरकार की समस्याओं को तुरंत हल करने का आग्रह किया. चारों मुख्यंमत्रियों ने केजरीवाल के धरने को समर्थन दिया है.