Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर AAP की आज बड़ी बैठक, जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची!
दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी की होने वाली पीएसी की बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि उम्मदीवारों के नामों पर चर्चा होने के बाद आज पहली सूची जारी हो सकता है.
Delhi Assembly Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. क्योंकि राजधानी में अगले साल फरवरी 2025 में चुनाव होने वाले है. दिल्ली में होने वाले चुनाव को लेकर ही आम आदमी पार्टी (AAP) की सर्वोच्च फैसले लेने वाली संस्था पब्लिक अफेयर्स कमेटी (PAC) की आज बड़ी बैठक होने जा रही है. जिस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होने वाली है.
पीएसी की बैठक राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में होने वाली हैं. जिस बैठक में आप के सभी विधायकों के साथ ही कुछ पधादिकारी भी मौजूद रहने वाले हैं. आप की होने वाली पीएसी की बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि दिल्ली में होने वाले चुनाव में किसे टिकट दिया जाये. पहले उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी. उसके बाद पहली सूची जारी की जा सकती है. यह भी पढ़े: Delhi Assembly Election 2025: लोकसभा चुनाव में मिले झटके के बाद ‘AAP’ सतर्क, दिल्ली विधानसभा चुनाव पर किया फोकस
आम आदमी पार्टी पब्लिक अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक इससे पहले 16 सितंबर को उस सयम हुई थी जब तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. पीएसी की पिछली बैठक में दिल्ली के नए सीएम का नाम तय करने को लेकर हुई थी. उस बैठक में आतिशी को दिल्ली का सीएम बनाए जाने का फैसला लिया गया था.
आप को 2020 में मिली थी इतनी सीटें:
दिल्ली में विधानसभा सीटों की संख्या 70 है. सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 36 है. 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ 62 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं बीजेपी को 8 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. आप को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद दिल्ली में उसने सरकार बनाई थी और अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने थे. हालांकि मौजूद समय में अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम नहीं है. उनके इस्तीफे के बाद आप नेता आतिशी को दिल्ली की कमान सौंपी गई है. फिलहाल आतिशी दिल्ली की सीएम है.