Five AAP Councillors Joined BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 'आप' को लगा बड़ा झटका, पांच पार्षद बीजेपी में हुए शामिल (Watch Video)
Photo- x/@BJP4Delhi

Five AAP Councillors Joined BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा. दरअसल, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी की मौजूदगी में पांच आप पार्षद आज भाजपा में शामिल हो गए हैं. इनमें राम चंद्र, पवन सहरावत, मंजू निर्मल, सुगंधा बिधूड़ी और ममता पवन ने भगवा पार्टी का दामन थाम लिया है. भाजपा की दिल्ली इकाई ने 'एक्स' पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि आज राजधानी की प्रमुख हस्तियां भाजपा में शामिल हो गई हैं.

इससे पहले जुलाई 2024 में आम आदमी पार्टी (AAP) के कई नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था. इनमें छतरपुर के आप विधायक करतार सिंह तंवर, दिल्ली के पूर्व मंत्री और पटेल नगर के आप विधायक राज कुमार आनंद और आनंद की पत्नी वीना आनंद शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: AAP Poster Kejriwal Ayenge: मनीष सिसोदिया की जमानत के बाद ‘केजरीवाल आएंगे’ नारे के साथ ‘आप’ का नया अभियान शुरू, लगाए पोस्टर (View Pics)

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP को लगा बड़ा झटका

इन तीन नेताओं के अलावा, आम आदमी पार्टी के सैद-उल-अजैब, पार्षद उम्मेद सिंह फोगट, AAP नेता रत्नेश गुप्ता और सचिन राय भी भाजपा में शामिल हो गए थे.