Arvind Kejriwal to Address AAP Volunteers: स्वतंत्रता दिवस पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सभी पार्टी वालंटियरो को करेंगे संबोधित

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर आप (Aam Aadmi Party) के सभी वालंटियरो को संबोधित करेंगे.

सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI )

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर आप (Aam Aadmi Party) के सभी वालंटियरो को शाम 4 बजे संबोधित करेंगे. हालांकि दिल्ली सरकार ने कोरोना संकट के मद्देनजर इस बार स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बहुत छोटे पैमाने पर मनाने का फैसला किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार इस साल छत्रसाल स्टेडियम की बजाय दिल्ली सचिवालय में ही स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देगी. इस बार खासतौर पर सफाई कर्मचारी, नर्स, एंबुलेंस चालक, पुलिस और प्लाज्मा डोनेट करने वाले मरीजों जैसे कोरोना योद्धाओं को कार्यक्रम बुलाकर सम्मानित किया जाएगा. इस सिलसिले में दिल्ली सरकार ने सभी को निमंत्रण भेज दिया है. AAP Replies To Binod After Latter Shares Jaipur Video: शख्स ने ट्वीटर पर बस में भर रहे पानी का वीडियो शेयर कर सीएम केजरीवाल पर कसा तंज, AAP ने दिया ये जवाब

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, स्वतंत्रता दिवस के दिन इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं आयोजित किए जाएंगे. इस बार स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम दिल्ली सचिवालय में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन किया जाएगा, ताकि 15 अगस्त के कार्यक्रम को भी आयोजित कर सकें और कोरोना के संकट से भी बच पाएं.

दिल्ली सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सभी मंत्री, दिल्ली के सभी 70 विधायक शिरकत करेंगे. इसके साथ ही 7 लोकसभा और 3 राज्यसभा के सदस्य भी आमंत्रित है. दिल्ली के तीनों एमसीडी के मेयर, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और समेत उच्च अधिकारियों को निमंत्रण भेजा गया है.

Share Now

\