नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आठवें और आखिरी चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. इससे पहले असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में वोटिंग खत्म हो चुकी है. सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे. इससे पहले हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर इन पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार और किसे मात मिलेगी ? नतीजों से पहले आप आज तक पर एक्जिट पोल देख सकते हैं. इस एग्जिट पोल से आपको संभावित रिजल्ट के बारे में एक अनुमान जरूर मिल जाएगा. India today axis माय इंडिया के इस एग्जिट पोल में किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बनेगी, इसकी संभावित तस्वीर सामने आ जाएगी.
देश के 4 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश में मार्च और अप्रैल के महीने में विधानसभा चुनाव हुए जिनके नतीजे 2 मई को वोटों की गिनती के बाद घोषित किए जायेंगे. ये चुनाव ऐसे समय में हुए जब देश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार प्रबल हो रही थी. आप नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर एग्जिट पोल लाइव देख सकते हैं.
यहां देखें एग्जिट पोल के नतीजे लाइव
पश्चिम बंगाल में TMC और BJP के बीच मुकाबला कड़ा
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. वहीं कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन भी मैदान में पूरी ताकत के साथ उतरा. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी वापसी की उम्मीदें लगाईं हुई हैं तो वहीं बीजेपी सत्ता में आने के लिए दम भर रही है.
केरल में सीएम पिनराई विजयन के लिए चुनौती
केरल में एलडीएफ, कांग्रेस नीत यूडीएफ और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. अब देखना यह होगा कि केरल की जनता ने इस बार बदलाव के लिए वोट दिया है या सीएम पिनराई विजयन को फिर से मौका मिलेगा.
तमिलनाडु में क्या डीएमके की होगी वापसी?
2016 में हुए तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में जयललिता की अगुवाई में एआईएडीएमके ने जीत हासिल की थी. एआईएडीएमके को डीएमके से कड़ी टक्कर मिल रही है.
असम में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला
असम में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला कड़ा है. साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में BJP ने राज्य में 15 साल से सत्तासीन कांग्रेस से राज्य की बागडोर हासिल कर ली थी. इस बार कांग्रेस की अगुवाई वाला गठबंधन बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहा है.
पुडुचेरी में किसकी होगी जीत
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चुनाव से कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. चुनाव से पहले हुए इस राजनितिक हलचल ने इस चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है. पुडुचेरी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन और BJP-AINRC-AIADMK गठबंधन के बीच मुकाबला है.