Love Jihad: हरियाणा में लव जिहाद कानून बनाने के लिए 3 सदस्यीय ड्राफ्टिंग समिति का हुआ गठन, गृहमंत्री अनिल विज ने दी जानकारी
देश में लव जिहाद को लेकर समय-समय पर बहस होती रही है. इसके साथ ही बयानबाजी का दौर भी लगातार शुरू होता रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश में लव जिहाद को लेकर गैरकानूनी धर्म परिवर्तन अध्यादेश कैबिनेट मीटिंग में पास हो गया है. इसके साथ ही लव जिहाद पर कानून बनाने की घोषणा हरियाणा सरकार ने भी कर दी है. इसी कड़ी में आज हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि लव जिहाद कानून बनाने के लिए 3 सदस्यीय ड्राफ्टिंग समिति का गठन किया है.
नई दिल्ली, 26 नवंबर.देश में लव जिहाद (Love Jihad) को लेकर समय-समय पर बहस होती रही है. इसके साथ ही बयानबाजी का दौर भी लगातार शुरू होता रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लव जिहाद को लेकर गैरकानूनी धर्म परिवर्तन अध्यादेश कैबिनेट मीटिंग में पास हो गया है. इसके साथ ही लव जिहाद पर कानून बनाने की घोषणा हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने भी कर दी है. इसी कड़ी में आज हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने बताया कि लव जिहाद कानून बनाने के लिए 3 सदस्यीय ड्राफ्टिंग समिति का गठन किया है.
गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हरियाणा में लव जिहाद पर कानून बनाने के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. जिसमें आईएएस सचिव गृह टी एल सत्यप्रकाश, आईपीएस एडीजीपी नवदीप सिंग विर्क और एडिशनल अधिवक्ता दीपक मनचंदा शामिल है. जो अन्य राज्यों में भी गठित लव जिहाद कानून का अध्ययन करेंगे. यह भी पढ़ें-हरियाणा में 'लव-जिहाद' से निपटने के लिए कानून बनाने की योजना, गृहमंत्री अनिल विज ने कहा- जल्द ही होगा कमेटी का गठन
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि इससे पहले यूपी की योगी सरकार द्वारा लव जिहाद कानून बनाए जाने के फैसले के बाद हरियाणा सरकार के गृहमंत्री अनिल विज ने इसकी तारीफ की थी. साथ ही कहा था कि हम भी जल्द लव जिहाद पर कानून बनाएंगे. उन्होंने अपने ट्वीट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद भी लिखा था.