Jharkhand Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में मतदान के लिए मतदान जारी है. पहले चरण के मतदान के दौरन एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला. जब 85 वर्षीय महिला ने लातेहार निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पहले मतदाता के रूप में वोट डाला. बुजुर्ग महिला द्वारा इतनी उम्र में वोट डालना ना सिर्फ झारखंड बल्कि देशभर में चुनावी प्रक्रिया के प्रति जागरूकता और प्रेरणा है. महिला के इस मतदान को लेकर न केवल झारखंड के लातेहार बल्कि पूरे राज्य में उत्साह और जोश लोगों में देखा जा रहा है.
सभी मतदाताओं के लिए एक मिसाल पेश करते हुए, इस वृद्ध महिला ने अपना वोट वोट डाला. मतदान करते हुए महिला ने यह सुनिश्चित किया कि वह अपने मताधिकार का उपयोग करने में पीछे न रहें. मतदान के बाद महिला की सोशल मीडिया पर तस्वीर भी वायरल हुई है. यह भी पढ़े: Jharkhand Elections 2024 Phase 1: झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान शुरू, मतदाताओं की लंबी कतार
85 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने किया मतदान:
#ElectionsWithTOI | An 85-year-old woman casts her vote as the first voter in a polling booth in Latehar constituency
Track LIVE updates 🔗 https://t.co/xmnJ23fOOf#JharkhandElection2024 #JharkhandAssemblyElections2024 #JharkhandAssemblyPolls2024 pic.twitter.com/osaLakeanu
— The Times Of India (@timesofindia) November 13, 2024
पीएम मोदी ने मतदान को लेकर की अपील:
वहीं मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट करने को लेकर अपील की. वहीं मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट करने को लेकर अपील की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, "झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!