Vikramaditya Singh On Himanchal Pradesh: हिमाचल में 82 सड़कें बंद, मंगलवार तक 50 खोलने की तैयारी- मंत्री विक्रमादित्य सिंह
Photo Credit: X

Vikramaditya Singh On Himanchal Pradesh:  हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भूस्खलन और बारिश के कारण मलबा आने से फिलहाल 82 सड़कें बंद हैं. राज्य के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को बताया कि इनमें से 50 को मंगलवार तक खोलने की योजना है. सिंह ने यहां मीडिया को बताया, "पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है. कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों में काफी नुकसान हुआ है. सरकार गंभीरता से राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश सचिवालय में उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक की थी.

उन्होंने जहां सड़कें बंद हैं वहां जमीनी स्तर पर राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है." उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में अभी 82 सड़कें बंद हैं. यह स्थिति रोज बदलती रहती है. मलबे आते हैं और मशीनों को लगाकर उनको हटा दिया जाता है. उन्होंने कहा, "6 अगस्त तक इसमें करीब 50 सड़कों को खोल दिया जाएगा और उसके बाद बाकी की 32 सड़कों को खोलने का प्रयास किया जाएगा. शिमला, कुल्लू और मंडी के डिप्टी कमिश्नर से इसको लेकर चर्चा हुई है." मंत्री ने बताया कि प्रभावित परिवारों को सरकार ने 50-50 हजार रुपये तक देने की घोषणा की है. यह भी पढ़ें: Shivraj Singh Chouhan on Congress: ‘मुझे छेड़ोगे तो छोडूंगा नहीं’, राज्यसभा में कांग्रेस पर भड़के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान- देखें VIDEO

प्रभावित इलाकों में पोकलेन और जेसीबी मशीनों की मांग की जा रही थी, जिसे पूरा किया गया. उन्होंने बताया कि शिमला में अब तक छह शव मिले हैं, जबकि 30 लोग लापता हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, होमगार्ड और राज्य पुलिस एक साथ मिलकर काम कर रही है. लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि नदी-नालों से 10 मीटर तक घरों-दुकानों का निर्माण नहीं करने को लेकर सरकार ने कानून में संशोधन किया था, लेकिन उसका सख्ती से पालन नहीं हुआ. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों से एक प्रेजेंटेशन मांगा है. इस विषय पर सख्ती से कदम उठाने की जरूरत है.