Lok Sabha Elections 2024 Phase 4: चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग शुरू, पीएम मोदी और शाह समेत इन नेताओं ने लोगों से मतदान की अपील की
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत देश के 10 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथे चरण के तहत मतदान वाली सीटों के मतदाताओं से अपना कर्तव्य निभाने और भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है
Lok Sabha Elections 2024 Phase 4: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत देश के 10 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथे चरण के तहत मतदान वाली सीटों के मतदाताओं से अपना कर्तव्य निभाने और भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने का भी आग्रह किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी, अंग्रेजी और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!" यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान आज, शत्रुघ्न, ओवैसी, अखिलेश, TMC से यूसुफ पठान समेत इन नेताओं की किस्मत का होगा फैसला
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा की जनता से भी विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है, आपको बता दें कि आज देश के 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों के साथ ही आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 और ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर भी मतदान हो रहा है.
अमति शाह ने की वोटिंग की अपील:
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने चौथे चरण के तहत मतदान वाली सीटों के मतदाताओं से साफ नीयत और स्पष्ट नीति वाली सरकार के लिए भारी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा है कि आपके एक वोट की ताकत से न केवल आपके संसदीय क्षेत्र का भविष्य तय होगा, बल्कि यह देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का आधार भी बनेगा.
वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी, एसपी प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से बढ़ चढ़कर मतदान करने को लेकर अपील की है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी लोगों से मतदान करने को लेकर अपील किया है.