महाराष्ट्र विधानसभा में फूटा COVID बम, मंत्री सहित 35 मिले कोरोना संक्रमित, 2300 लोगों का कराया गया था टेस्ट

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. महाराष्ट्र विधानसभा (Legislative Assembly) के शीतकालीन सत्र के दौरान 35 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं.

सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: Facebook)

मुंबई , 27 दिसंबर: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा (Legislative Assembly) के शीतकालीन सत्र के दौरान पिछले 2 दिनों 2,300 लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) किया गया. इस दौरान  पुलिस कर्मियों और सरकारी कर्मचारियों सहित 35 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं. इसमें मंत्री के.सी. पाडवी, 3 पत्रकार, पुलिस कर्मी, महिला विधायक और मंत्रालय के कर्मचारी शामिल है. COVID-19 Updates: देश में बढ़ता जा रहा ओमिक्रॉन का कहर, एक दिन में सर्वाधिक 156 मामलो की पुष्टि, दिल्ली में सबसे ज्यादा मरीज

मंत्री के.सी. पाडवी फिलहाल होम आइसोलेशन में है. आज बीएमसी के कर्मचारी उनके घर जाएंगे और उनका दोबारा कोरोना टेस्ट करेंगे. अभी उन्हें कोई लक्षण महसूस नहीं हो रहा है और उनके अच्छे स्वास्थ्य की सूचना है. इसके अलावा भाजपा विधायक समीर मेघे को भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.  इससे पहले महाराष्ट्र के विंटर सेशन की शुरूआत में 8 पुलिस वाले कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस दौरान साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे.

महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र  के आखिरी दो दिन बचे हुए हैं. सरकार को आज और कल दो दिन में विधानसभा अध्यक्ष चुनाव के लिए राज्यपाल की मंजूरी का इंतजार है. इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी उतारेगी या नहीं इसको लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार को ओमिक्रॉन के 31 नये मामले सामने आए हैं. इन नये मामलों के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के नये वैरिएंट से संक्रमित कुल लोगों की संख्‍या 141 हो गई है.

महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स (Maharashtra Covid Task Force) ने ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर चेतावनी दी है. टास्क फोर्स की ओर से कहा गया है कि अगले दो हफ्ते प्रदेश के लिए बहुत अहम हैं. इसमें कोरोना संक्रमण की रफ्तार अचानक बढ़ सकती है.

Share Now

\