उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बस पलटने से 3 की मौत, CM योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
सीएम योगी और सड़क हादसा (Photo Credits: ANI)

अलीगढ़,10 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना टप्पल इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Express) पर कानपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस बेकाबू होकर पलट गई. दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई. जबकि पांच यात्री हुए घायल हो गए हैं. इस सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी (Yogi Adityanath) ने गहरा शोक व्यक्त किया है. हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज के पीआरओ ने बताया कि अलीगढ़ जिले के थाना टप्पल इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर कानपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस टायर फटने से बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में करीब 5 लोग घायल हो गए हैं. बस कानपुर से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी. बस में करीब 3 दर्जन लोग सवार थे. घायलों को जेवर के कैलाश हस्पिटल, सीएचसी टप्पल समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है. मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: PM Narendra Modi Biopic to Release Again: पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में किया जाएगा रिलीज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद अलीगढ़ के टप्पल में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.