Fadnavis on BMC Elections: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का दावा, BMC और स्थानीय निकाय चुनाव में महायुति की जीत तय (Watch Video)
(Photo Credits ANI)

Fadnavis on BMC Elections: महाराष्ट्र में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में  इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "अगर वे दोनों साथ आते हैं तो हमें खुशी है. अगर बिछड़े हुए लोग फिर से साथ आते हैं और उनका आपसी विवाद खत्म होता है, तो यह अच्छी बात है. इसमें बुरा मानने जैसी कोई बात नहीं है. इस बयान के बाद फडणवीस ने मुंबई में होने वाले बीएमसी और अन्य स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है.

फडणवीस ने BMC और लोकल बॉडी चुनाव में जीत का किया दावा

 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस  (Maharashtra CM Devendra Fadnavis)  ने कहा  'चाहे बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के चुनाव हों या स्थानीय निकाय चुनाव, भाजपा के नेतृत्व में हमारी महायुति निश्चित रूप से ये सारे चुनाव जीतेगी. महायुति की विजय तय है.

BMC और लोकल बोडी के चुनाव पर फडणवीस की प्रतिकिया

महाराष्ट्र में महायुति का गठबंधन मजबूत

महाराष्ट्र में फिलहाल बीजेपी, एनसीपी (अजित पवार गुट) और शिवसेना (शिंदे गुट) एक साथ मिलकर सरकार चला रही हैं. लोकसभा चुनाव में भी इन तीनों दलों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. अब उम्मीद जताई जा रही है कि मुंबई में होने वाले बीएमसी चुनाव और मुंबई के बाहर होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव भी महायुति मिलकर लड़ेगी.

BMC चुनाव कब होंगे?

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) का कार्यकाल 2022 में ही खत्म हो चुका है. लेकिन यह पहली बार है जब बीएमसी बिना पार्षदों के और बिना चुनाव के संचालित हो रही है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 के अंत तक बीएमसी चुनाव कराए जा सकते हैं.