पीएनबी को 13,500 करोड़ रुपये की चपत लगाने वाले नीरव मोदी को 26 अप्रैल तक जेल में रहना पड़ेगा.
पीएनबी को 13,500 करोड़ रुपये की चपत लगाने वाले नीरव मोदी को 26 अप्रैल तक जेल में रहना पड़ेगा.
नीरव मोदी प्रत्यर्पण मामलें की लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है.
गुजरात हाईकोर्ट ने 2015 में मेहसाणा में दंगा फैलाने के केस में हुई दोषसिद्धि को निरस्त करने की हार्दिक पटेल की याचिका खारिज की. जन प्रतिनिधित्व कानून - 1951 के अनुसार दोषी साबित होने की वजह से हार्दिक पटेल इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.
Gujarat High court rejects Congress leader Hardik Patel's plea seeking suspension of his conviction in a rioting case of 2015 in Mehsana. As per the Representation of the People Act, 1951, Hardik Patel won't be able to contest the upcoming Lok Sabha Election due to his conviction pic.twitter.com/qmiuGwHMa3— ANI (@ANI) March 29, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर अयोध्या पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जनता की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का प्रियंका गांधी पर निशाना, कहा राजनीतिक पर्यटन का फायदा कांग्रेस को नहीं मिलेगा.
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में बिहार के लिए चार ओडिशा के लिए सात और उत्तर प्रदेश से एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. बिहार में कांग्रेस ने सासाराम सीट से मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है.पार्टी ने एक बार फिर अपने सासंद रंजीत रंजन पर भरोसा जताते हुए उन्हें सुपौल से टिकट दिया है. वहीं समस्तीपुर से अशोक कुमार और मुंगेर से नीलम देवी को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
Congress Central Election Committee announces the next list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha. pic.twitter.com/GJtsbbxUOj— Congress (@INCIndia) March 29, 2019
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस के टिकट पर मुंबई नॉर्थ सीट से लड़ेंगी चुनाव, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने दी मंजूरी.
Urmila Matondkar to contest from Mumbai North parliamentary constituency on a Congress ticket. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/LrzBiAa5QF— ANI (@ANI) March 29, 2019
पुलिस वालों को शराब की पार्टी में उलझाकर एक अपराधी बद्दन सिंह फरार हो गया. इस सिलसिले में तीन आम लोगों के साथ-साथ छह पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. बताया जाता है कि बद्दन सिंह नामक इस बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बद्दन ने पुलिस वालों को एक होटल में शराब की पार्टी दी. जब पुलिस वाले शराब पीने में व्यस्त हो गये, तो उन्हें चकमा देकर वह होटल से फरार हो गया.
Meerut: Baddan Singh, an arrested criminal escaped police custody reportedly after throwing a liquor party for the police personnel in a hotel. Akhilesh Narayan Singh, SP Meerut says, "Six police officials and three civilians arrested in the case. Investigation underway." pic.twitter.com/NjsgtyNINB— ANI UP (@ANINewsUP) March 29, 2019
यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हुआ है. आगरा की तरफ जा रही डबल डेकर बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई. करोली गांव के पास हुए इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं, करीब 30 लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
8 dead and 30 injured after a bus rammed into a truck on Yamuna Expressway in Greater Noida pic.twitter.com/iPQQ9N8efU— ANI UP (@ANINewsUP) March 29, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 29 मार्च 2019 को पश्चिम बंगाल और बिहार में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को हरियाणा दौरे पर होंगे. वह करनाल में होनेवाली परिवर्तन यात्रा में शामिल होनेवाले हैं। इसके अलावा यमुनानगर, कुरुक्षेत्र में भी उनके कार्यक्रम हैं. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होंगी. प्रियंका यहां हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजा के बाद जनता के बीच कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगने जाएंगी. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि प्रियंका राम जन्मभूमि दर्शन के लिए जाएंगी या नहीं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी पार्टियां एक्शन मोड़ में आकर ताबड़तोड़ प्रचार में लग गई है. पीएम के आज के कार्यक्रम में भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और हैदराबाद में होंगे. इसे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर, उत्तर प्रदेश के मेरठ और जम्मू कश्मीर के अखनूर से जनता को संबोधित किया था. इन तीन क्षेत्रों में पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.