पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ अस्पताल में भर्ती बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह को देखने पहुंचे
जगदीप धनखड़ (Photo Credits: Facebook)

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह को देखने गए जो यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. इसके साथ ही राज्यपाल ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता भी व्यक्त की. सिंह को रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में झड़प के दौरान सिर में चोटें आई थीं और वह अस्पताल में भर्ती हैं.

सांसद ने दावा किया कि बैरकपुर के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने उन पर हमला किया जिससे उनके सिर में चोट आई. वह उस समय अपने समर्थकों के साथ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी कार्यालय पर कथित रूप से कब्जा करने के खिलाफ जिले के कांकीनारा में ‘‘शांतिपूर्ण तरीके प्रदर्शन’’ कर रहे थे. यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा जारी, BJP सांसद अर्जुन सिंह के घर फेंके गए बम- TMC पर आरोप

धनखड़ ने सिंह से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि ‘‘सभी लोग अनुशासित तरीके से कार्य करें’’, एक प्रणाली अवश्य होनी चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि वह दिल्ली में थे और अर्जुन सिंह से मिलने के लिए अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी क्योंकि यहां गंभीर घटना हुई है. उन्होंने इस घटना को लेकर चिंता जतायी.

राज्यपाल के रूप में शपथ लेने के बाद उन्होंने पहली बार राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी हिंसा को देखकर दुख होता है. जब शिक्षकों, डॉक्टरों, वकीलों और पत्रकारों को कुछ होता है तो मुझे दुख होता है.’’