लोकसभा चुनाव 2019: केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा- हमारे पास PM मोदी है, महागठबंधन बीजेपी का विजयरथ नहीं रोक पाएगा
बता दें कि देश में अगले साल आम चुनाव होने है और इसी के लिए सभी सियासी दलों ने कमर कस ली हैं.
इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा कि विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता और भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी हमारे पास चेहरा हैं और सपा, बसपा, कांग्रेस गठबंधन कर ले तो भी भाजपा का विजयरथ नहीं रोक पाएंगी. मौर्य ने यहां विज्ञान परिषद में पांच लोकसभा सीटों फूलपुर, इलाहाबाद, कौशांबी, प्रदापगढ़ और अमेठी के लिए भाजपा की चुनाव संचालन समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "2019 के लोकसभा का बिगुल आज से बज गया है. हमारा लक्ष्य 2014 से बड़ी विजय 2019 में हासिल करने का है."उन्होंने कहा, "इस बैठक में 2014 से बड़ी विजय हासिल करने की रणनीति बनी है. इस रणनीति के आधार पर हम जनता के बीच जाएंगे."
बता दें कि देश में अगले साल आम चुनाव होने है और इसी के लिए सभी सियासी दलों ने कमर कस ली हैं. उत्तर प्रदेश जहां से लोकसभा में 80 सांसद जाते हैं वहां विपक्ष का महागठबंधन होना लगभग तय माना जा रहा है. यह महागठबंधन बीजेपी के लिए चुनौती साबित हो सकता हैं.