नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus in India) महामारी से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया हुआ है. इस पैकेज को लेकर कांग्रेस शुरू से ही केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस नेता लगातार सरकार को कटघरे में खड़े कर रहे हैं. आज निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने तीसरी बार इस पैकेज के बारे में जानकारी दी है. इस दौरान किसानों को लेकर कई ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से किये गए हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिन से निर्मला जी और अनुराग जी का धारावाहिक चल रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार 20 लाख करोड़ के पैकेज पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले 3 दिन से निर्मला जी और अनुराग जी का धारावाहिक चल रहा है. रोज़ एक-एक वर्ग के बारे में हिन्दी और अंग्रेजी में दोनों समझा रहे हैं परंतु पल्ले किसी के नहीं पड़ रहा है, जब ये धारावाहिक पूरा समाप्त हो जाएगा तभी कोई प्रतिक्रिया देना ठीक होगा. यह भी पढ़े-AtmaNirbhar Bharat Package: 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की तीसरी किस्त का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान, जानिए किसे क्या मिला
ANI का ट्वीट-
पिछले 3 दिन से निर्मला जी और अनुराग जी का धारावाहिक चल रहा है, रोज़ एक-एक वर्ग के बारे में हिन्दी और अंग्रेजी में दोनों समझा रहे हैं परन्तु पल्ले किसी के नहीं पड़ रहा है, जब ये धारावाहिक पूरा समाप्त हो जाएगा तभी कोई प्रतिक्रिया देना ठीक होगा :20 लाख करोड़ के पैकेज पर छत्तीसगढ़ CM pic.twitter.com/Z6TeKbZgTS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2020
निर्मला सीतारमण ने कहा कि लॉकडाउन अवधि के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 74,300 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद की गई; पीएम किसान निधि में 18700 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन अवधि के दौरान दूध की मांग 20-25% कम हो गई. 2020-21 में डेयरी सहकारी समितियों को 2% प्रति वर्ष दर से ब्याज उपदान प्रदान करने की नई योजना लाई गई है. इस योजना में 5000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी से 2 करोड़ किसानों को लाभ होगा.