'84 में जो हुआ वो हुआ': सिख दंगों पर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का विवादास्पद बयान, देखें वीडियो

सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने मीडिया से बातचीत में कहा, अब क्या है 84 का? आपने क्या किया पांच साल में उसकी बात करिए. 84 में हुआ तो हुआ. आपने क्या किया?

सैम पित्रोदा ( फोटो क्रेडिट - ANI )

नई दिल्ली. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) हमेशा झूठ बोलते रहते हैं और अभी भी झूठ बोलकर जनता से वोट मांग रहे हैं. वह चुनावी रैली में मुद्दों की बात नहीं करते हैं. आगे उन्होंने कहा, '84 में जो हुआ वो हुआ. आपने पांच सालों में क्या किया.' पित्रोदा (Sam Pitroda) ने कहा कि मोदी (Modi) ने सार्वजनिक राशि का दुरुपयोग खुद को बढ़ावा देने और विज्ञापन पर किया. उन्होंने आरोप लगाया कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का आधा बजट विज्ञापन पर खर्च किया गया. पित्रोदा (Sam Pitroda) ने धर्मशाला में संवाददाताओं से कहा, "आइए मुद्दों पर चर्चा करिए. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बहस करिए और यदि उनके साथ नहीं तो मेरे साथ बहस करिए। मैं भी एक गुजराती हूं.

सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने मीडिया से बातचीत में कहा, अब क्या है 84 का? आपने क्या किया पांच साल में उसकी बात करिए. 84 में हुआ तो हुआ. आपने क्या किया? आपने रोजगार दिलाने का वादा कर जनता से वोट मांगा था. आपने 200 स्मार्ट सिटी बनाने का लोगों को सपना दिखाया था इसे भी आप पूरा नहीं कर सके. आपने कुछ नहीं किया इसलिए आप यहां-वहां गप लड़ाते हैं. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: सैम पित्रोदा बोले- प्रियंका गांधी ने खुद लिया था वाराणसी से चुनाव न लड़ने का फैसला

इससे पहले सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने धर्मशाला के कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी पवन काजल के पक्ष में प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 कांग्रेस (Congress) बनाम भाजपा (BJP) का नहीं है. यह भी पढ़े-सैम पित्रोदा ने फिर किया पीएम मोदी पर हमला, कहा- बालाकोट एयरस्ट्राइक पर जो बोला सच था

पित्रोदा (Sam Pitroda) ने कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) भारत के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि यह भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच मुकाबला नहीं है. उन्होंने कहा, "यह चुनाव भारत के भविष्य को लेकर है. इसके बारे में कि हम किस तरह का देश चाहते हैं."

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपनी चुनावी सभा में 84 दंगे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा (Bhartiya Janta Party) ने इस दंगे के दोषी कांग्रेसी नेताओं को सजा दिलाने का काम शुरू कर दिया है. इसके उलट कांग्रेस ने इस हिंसा में शामिल लोगों को इनाम देती है.

Share Now

\