आदित्य ठाकरे के नाम पर ठगी करने वाला 19 वर्षीय लड़का मातोश्री से हुआ गिरफ्तार, आरोपी ने कर्मचारी से पार्सल के बदले मांगे थे पैसे
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के निवास मातोश्री के एक कर्मचारी से धन वसूली के आरोप में 19 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने कर्मचारी से एक पार्सल के बदले पैसे मांगे थे, जिसके बारे में उसका दावा था कि उसका आर्डर आदित्य ठाकरे ने किया था. मातोश्री में दिवंगत शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे रहते थे, वहां सुरक्षा बेहत सख्त रहती है.

एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी धीरज मोरे बंगले में कर्मचारियों को पहले भी इस तरह ठग चुका था. मोरे पहले समान पहुंचाने का काम करता था और सेंट्रल मुंबई के परेल का रहने वाला है. उसे पहले भी ऐसे ही अपराध में गिरफ्तार किया गया है और वह हाल ही में जेल से रिहा हुआ. इस घटना के बाद मातोश्री में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: शिवसेना कार्यकर्ताओं की इच्छा, वर्ली से विधानसभा चुनाव लड़ें आदित्य ठाकरे

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोरे को मातोश्री में सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार को उस समय पकड़ा, जब एक पार्सल देने की कोशिश कर रहा था. उसका कहना था कि ये पार्सल युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने ऑर्डर किया है.

जोन आठ के पुलिस उपायुक्त मंजूनाथ सिंगे ने कहा कि मोरे इससे पहले तीन पर स्टाफ को धोखा देकर कम से कम 8500 रुपये हड़प चुका था. मोरे ने पहले हेडफोन, एक कॉपी और एक कम्प्यूटर माइक की डिलीवरी की. उन्होंने बताया कि मोरे ने इन चीजों के बाद बढ़ाकर लिए. चौथी बार स्टाफ को संदेह हुआ तो उन्होंने बंगले में जाकर आदित्य ठाकरे से इस बारे में पूछा कि क्या उन्होंने कोई ऑनलाइन आर्डर किया है. ठाकरे के इनकार करने पर मोरे का झूठ सामने आया.