देशभर में आईएस के 160 सदस्य और हमदर्द गिरफ्तार किये गये: मोदी सरकार

सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के करीब 160 सदस्य और ‘‘हमदर्दों’’ को अब तक देश के विभिन्न भागों से गिरफ्तार किया गया है.

आईएस (Photo Credits: PTI )

नयी दिल्ली. सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के करीब 160 सदस्य और ‘‘हमदर्दों’’ को अब तक देश के विभिन्न भागों से गिरफ्तार किया गया है.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि आतंकी खतरों पर खुफिया जानकारी को नियमित रूप से राज्य सरकारों और संबंधित एजेंसियों के साथ साझा किया जाता है और उचित कदम उठाने की सलाह दी जाती है.

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राज्यों की पुलिस ने आईएस के सदस्यों और हमदर्दों के खिलाफ मामले दर्ज किये हैं और पूरे देश में अब तक 160 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.’’

Share Now

\