नई दिल्ली. सरकार ने प्याज की आपूर्ति बढ़ा कर इसकी कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए अब तक 12,000 टन प्याज का आयात किया है. सरकार राज्यों को इसे 49 से 58 रुपये किलो के भाव पर पेश कर रही है. उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने संवाददातओं से कहा , ‘‘हमने तुर्की और अफगानिस्तान जैसे देशों से अभी तक 12,000 टन प्याज का आयात किया है.’’सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की ट्रेडिंग कंपनी एमएमटीसी के माध्यम से प्याज का आयात कर रही है और निजी आयातकों को भी सुविधा दे रही है.
उन्होंने बताया कि दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल को पहले ही 1,000 टन आयातित प्याज दिया जा चुका है. इस महीने के अंत तक और 36,000 टन विदेशी प्याज की खेप पहुंचने की उम्मीद है. मंत्री ने कहा कि इससे कीमतों का दबाव कम करने में मदद मिलेगी. पिछले दो महीनों से प्याज 100 रुपये किलो के दायरे में था पर अब आयातित प्याज और नई खरीफ की फसल की आवक से प्याज का बाजार नरम होने लगा है. यह भी पढ़े-केंद्र सरकार दिल्ली में बेच रही है 22 रुपये किलो प्याज, खरीदने के लिए उमड़ी भीड़
PTI का ट्वीट-
12,000 tonne onions imported so far; states to get at Rs 49-58/kg for retail sale: Consumer Affairs Minister Ram Vilas Paswan.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 7, 2020
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में प्याज का भाव मंगलवार को 70 रुपये किलो पर था. गत 19 दिसंबर को यह 118 रुपये किलो पर चल रहा था. इसी तरह मुंबई में प्याज कीमत 120 रुपये घटकर अब 80 रुपये प्रति किलो पर आ गयी है.