ओडिशा: तीसरे चरण चुनाव के लिए 119 करोड़पति उम्मीदवार, लोकसभा के 6 और विधानसभा के 42 सीटों पर होगा मतदान

ओडिशा में तीसरे चरण के चुनाव में लोकसभा एवं विधानसभा सीटों के लिए 119 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. एक रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी गई...

ओडिशा से बीजेपी प्रत्याशी नितेश गंगा देब (Photo Credit- IANS)

भुवनेश्वर: ओडिशा में तीसरे चरण के चुनाव में लोकसभा एवं विधानसभा सीटों के लिए 119 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. एक रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी गई. ओडिशा इलेक्शन वॉच और एसोशिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा चुनाव लड़ रहे जहां 16 करोड़पति उम्मीदवार हैं, वहीं विधानसभा की सीटों पर चुनाव लड़ रहे 103 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

ओडिशा में लोकसभा की छह सीटों के लिए 61 और विधानसभा सीटों के लिए 356 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. ओडिशा में तीसरे चरण में लोकसभा की छह सीटों पर मतदान होगा, जिसमें संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी शामिल हैं. इसके साथ ही इन लोकसभा सीटों के तहत आने वाली विधानसभा की 42 सीटों के लिए भी मतदान होगा. बीजू जनता दल (बीजद) के पुरी से उम्मीदवार पिनाकी मिश्रा 117 करोड़ रुपये के साथ सबसे धनी उम्मीदवार हैं.

यह भी पढ़ें:  ओडिशा: कांग्रेस ने की विधानसभा चुनाव के 9 उम्मीदवारों की घोषणा

संबलपुर से लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार नीतेश गंगा देब ने 26 करोड़ रुपये संपत्ति घोषित की है. कांग्रेस के ढेंकनाल सीट से उम्मीदवार कामख्या प्रसाद सिंहदेव की संपत्ति 15 करोड़ रुपये है. तीसरे चरण में लोकसभा उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.87 करोड़ रुपये है.

बारंबा से विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार बॉबी मोहंती ने 106 करोड़ रुपये संपत्ति घोषित की है. वहीं घासीपुरा से उम्मीदवार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक की संपत्ति 60 करोड़ रुपये है. चंपूआ से निर्दलीय उम्मीदवार श्रीमंत कुमार त्रिपाठी की संपत्ति 46 करोड़ रुपये है. विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.22 करोड़ रुपये है.

बीजद से चुनाव लड़ रहे 42 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.58 करोड़ रुपये है. वहीं भाजपा के 42 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.55 करोड़ रुपये, कांग्रेस के 41 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 7.03 करोड़ रुपये, आप के पांच उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 63.37 लाख रुपये और बसपा के 30 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 40.89 लाख रुपये है.

Share Now

\