Lok Sabha Election 2024 Voter Turnout till 9 AM: 58 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 10.82 प्रतिशत मतदान, लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग जारी
चुनाव आयोग की ओर से जारी सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 10.82 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 6 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों के लिए मतदान जारी है. चुनाव आयोग की ओर से जारी सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 10.82 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. सुबह 9 बजे तक बिहार में 9.66, हरियाणा में 8.31, जेके में 8.99, झारखंड में 11.74, दिल्ली में 8.94, ओडिशा में 7.45, उत्तर प्रदेश में 12.33 और पश्चिम बंगाल में 16.54 प्रतिशत मतदान हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठे चरण के मतदान के लिए एक वीडियो संदेश में सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "मैं लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अधिकतम संख्या में मतदान करने के लिए आगे आएं. हर वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है. लोकतंत्र तब फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है जब जनता चुनाव प्रक्रिया में उत्साह से भाग लेती है. माताओं, बहनों और बेटियों के साथ, युवा मतदाताओं से मेरा विशेष अनुरोध है कि वे अपना मताधिकार जरूर प्रयोग करें."
गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक अपील में दिल्ली के सभी मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली की सभी बहनों और भाइयों से अपील करता हूं कि वे एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. ऐसे सिस्टम को वोट करें जिसका वादे पूरे करने का ट्रैक रिकॉर्ड है, जो सेना का सम्मान करता है और सत्ता के लिए अवसरवादी गठबंधन करके जनता के विश्वास को धोखा नहीं देता है."