Farmer Protest: दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर पुलिसकर्मी को पीटा गया, प्राथमिकी दर्ज

दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर शुक्रवार को कथित तौर पर कुछ लोगों ने एक पुलिसकर्मी को पीट दिया जो वहां लापता किसानों के पोस्टर लगाने गया था.

सुरक्षाबल के जवान (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 13 फरवरी : दिल्ली के टीकरी बॉर्डर (Tikri border) पर शुक्रवार को कथित तौर पर कुछ लोगों ने एक पुलिसकर्मी को पीट दिया जो वहां लापता किसानों के पोस्टर लगाने गया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जितेंद्र राणा नामक पुलिसकर्मी नांगलोई (Nangloi) थाने में तैनात हैं. उन्होंने कहा कि राणा को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है.

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर हुई हिंसा के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी किसान लापता हो गए थे जिनके पोस्टर लगाने के लिए राणा टीकरी बॉर्डर गए थे. यह भी पढ़ें : किसानों का चक्का जाम आज, दिल्ली-NCR में 50 हजार जवान तैनात, छावनी में तब्दील हुआ सिंघु, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर- देखें तस्वीरें

अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.

Share Now

\