Uttar Pradesh: मथुरा में अवैध शराब की बिक्री करने वालों को पकड़ने के प्रयास में पुलिस दल पर हमला
शराब / प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मथुरा, 30 मार्च : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जिले में सोमवार को पुलिस के एक दल पर तब हमला किया गया जब उसने जिले में अवैध शराब बिक्री (Illicit liquor sale) में लिप्त कुछ लोगों को पकड़ने का प्रयास किया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने कहा कि यह घटना नगला साझा गांव में हुई, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) गौरव ग्रोवर ने बताया कि पुलिस का एक वाहन झड़प की सूचना पर मौके पर पहुंचा लेकिन वहां पर कुछ और ही मामला था.

उन्होंने बताया कि इस हमले में घायल हुए दो व्यक्तियों में एक सब-इंस्पेक्टर शामिल है. उन्होंने कहा कि पुलिस दल ने कुछ लोगों को शराब बेचते और अन्य लोगों को इसका सेवन करते पाया. उन्होंने बताया कि जब पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो उन पर हमला किया गया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: 12 साल के बच्चे की हत्या के आरोपी पर NSA के तहत कार्यवाही

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तीन आरोपियों को दबोचा. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने कहा कि दोनों घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.