रिसॉर्ट में चल रहे अवैध ऑनलाइन कैसिनो का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 24 गिरफ्तार, एक फरार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

देहरादून, 16 जून : एसटीएफ टीम और देहरादून पुलिस ने होरावाला, देहरादून में एक रिसॉर्ट पर छापा मारने और अवैध ऑनलाइन कैसिनो का भंडाफोड़ किया. यहां 24 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही 2300 कैसिनो के सिक्के, 1.22 लाख रुपये नकद और 60 गड्डी ताश के बरामद किए.

उत्तराखंड एसएसपी-एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. गुरुवार को एसटीएफ टीम देहरादून और देहरादून पुलिस द्वारा सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत होरावाला में स्थित संजीवनी रिजॉर्ट में दबिश दी गई. तो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, हरिद्वार और देहरादून आदि विभिन्न स्थानों से आए 25 लोग कैसिनो कॉइन और ताश से जुआ खेल रहे थे. यह भी पढ़ें : Haryana: शख्स ने 200 महिलाओं को भेजा अश्लील वीडियो और फोटो, देर रात करता था ये काम…

पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि ये पार्टी पारस गुलाटी और कपिल अरोड़ा नाम के व्यक्तियों द्वारा कराई गई है. पारस गुलाटी और अन्य 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि कपिल अरोड़ा मौके से फरार हो गया.