पीएनबी घोटला: ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेना चाहता है नीरव मोदी

यह घोटाला साल 2011 से 2017 के बीच किया गया है, जिसमें अवैध रूप से लेटर्स ऑफ अंडरटेकिग (एलओयूज) और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसीज) जारी कराए गए थे

नीरव मोदी (Photo credits: Facebook)

नई दिल्ली. पीएनबी बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेना चाहता है. मीडिया रिपोर्टस के जरिए इस बात का खुलासा हुआ है. नीरव मोदी और उसका मामा मेहुल चौकसी दोनों 13 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाले मुख्य आरोपी है. बता दें कि घोटाले की जानकारी सामने आने के बाद से ही नीरव मोदी की तलाश में भारतीय सुरक्षा एजेंसियां लगी हुई हैं.

वहीं अब जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार नीरव मोदी ने राजनीतिक रूप से सताया जाने की बात कहकर शरण की गुहार लगा रहा है. फिलहाल इस मामले में अभी तक ब्रिटेन के गृह मंत्रालस कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. बता दें कि नीरव मोदी की तीन कंपनियों-सोलर एक्सपोर्ट्स, स्टीलर डायमंड और डायमंड आर यूएस ने धोखाधड़ी से पीएनबी के मुंबई की ब्रैडी हाउस शाखा से 6,498 करोड़ रुपये के एलओयूज हासिल किए थे. आरोपपत्र में इन कंपनियों के भी नाम हैं.

गौरतलब हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 13,400 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी समेत 23 के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया, जिसमें मोदी के पिता, बहन व साले के भी नाम हैं. यह घोटाला साल 2011 से 2017 के बीच किया गया है, जिसमें अवैध रूप से लेटर्स ऑफ अंडरटेकिग (एलओयूज) और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसीज) जारी कराए गए थे.

Share Now

\