PNB घोटाला: तोड़ा जाएगा भगौड़े नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का अवैध बंगला, आदेश जारी
दोनों आरोपियों के बंगले तोडने को लेकर जिला कलेक्टर के अधिकारियों का कहना है कि नीरव मोदी का बंगला किहिम गांव में है. जबकि चोकसी का बंगला रायगढ़ जिले के अवस गांव में है. दोनों बंगले को बनाने के दौरान नियमों का अनदेखी किया गया हैं. इसलिए दोनों लोगों के बंगलें को तोड़ा जाएगा.
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले को अंजाम देने वाले आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. इन दोनों आरोपियों के रायगढ़ जिले में अवैध रुप से बना बंगला है. इस बंगले को महाराष्ट्र सरकार तोड़ने को लेकर रायगढ़ जिला कलेक्टर को आदेश दिया है. इन बंगलों को लेकर महाराष्ट्र पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने रायगढ़ जिले में बने सभी बंगलों को लेकर जिले के कलेक्टर के साथ समीक्षा बैठक की थी. बैठक के बाद मालूम पड़ा की मुरुड और अलीबाग में 164 अवैध रुप से बंगलें बनें हैं.
इन बंगलों में फिल्मी सितारे ,उद्योगपतियों के भी बंगलें शामिल है. इन्हीं बंगलों में दो बंगले पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल के भी है. फिलहाल इन दोनों बंगलों में सबसे पहले कार्रवाई करने का आदेश सरकार की तरफ से दिए गए हैं. वही बाकी बंगलों पर बाद में कार्रवाई की जाएगी.
दोनों आरोपियों के बंगले तोड़ने को लेकर जिला कलेक्टर के अधिकारियों का कहना है कि नीरव मोदी का बंगला किहिम गांव में है. जबकि चोकसी का बंगला रायगढ़ जिले के अवस गांव में है. दोनों बंगले को बनाने के दौरान नियमों का अनदेखी किया गया हैं. इसलिए दोनों लोगों के बंगलें को तोड़ा जाएगा.
गौरतलब है कि रायगढ़ जिले में अवैध रुप से बडें पैमाने पर बंगले बने हुए है. इन बंगलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट ने जिला कलेक्टर को फटकार लगाई थी. इस फटकार के बाद सरकार और जिला कलेक्टर दोनों जागे है. इसके बाद रायगढ़ में अवैध रुप से बने बंगलों में सबसे पहले नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के बंगला तोड़ने का आदेश जारी किया है. बाद में बाकी बंगलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.