PNB हाउसिंग फाइनेंस अपने ‘उन्नति’ ऋण पोर्टफोलियो में सुधार कर रही है, कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हरदयाल प्रसाद ने कहा कि इस पहल के तहत किफायती आवास खंड में उन ग्राहकों पर खासतौर से ध्यान दिया जाएगा, जिन्हें 9-12 लाख रुपये के कर्ज की जरूरत है. पीएनबी हाउसिंग ने उन्नति के तहत एक छोटा खंड बनाया है, जो मौजूदा 18-19 लाख रुपये के किफायती आवास ऋण से अलग होगा. यह भी पढ़ें: संजय राउत को कोर्ट ने 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा, घर का खाना खाने कि मिली अनुमति
प्रसाद ने कहा, ‘‘हम एक पूरी अवसंरचना तैयार कर रहे हैं। हमने जून तिमाही में पहले ही 10 और शाखाएं खोली हैं। उन्नति पर नीति पूरी तरह से बदली हुई है। इसमें पूरी तरह अलग तरीके से व्यापार होगा। ऋण की राशि 9-12 लाख रुपये होगी, जो आज लगभग 18-19 लाख रुपये है.’’
उन्होंने कहा कि मार्च, 2022 में 20 शाखाएं खोली गई हैं और आगे इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी
पीएनबी हाउसिंग इससे पहले इस ऋण वर्ग में नहीं था, और उसके कुछ प्रतिस्पर्धी एचएफसी इस तरह के कर्ज देते थे.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा प्रवर्तित आवास वित्त कंपनी (HFC) ने लगभग 140 जिलों की पहचान की है, जहां वह उन्नति के तहत उत्पादों की पेशकश करेगी.
प्रसाद ने कहा, ‘‘हम लगभग 10-12 राज्यों में प्रवेश करने जा रहे हैं। चाहे वह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना हो, हम अखिल भारतीय होने जा रहे हैं। इन राज्यों में हमारी शाखाएं होंगी,"
कंपनी ने एक नया अधिकारी नियुक्त किया है, जो खासतौर से किफायती आवास खंड का काम देखेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)