PMC बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, आरबीआई ने कैश निकालने की सीमा 25 हजार से बढाकर 40 हजार रुपये की
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पीएमसी बैंक के ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. जानकारी के अनुसार आरबीआई ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक से पैसे निकालने की सीमा बढाकर 40 हजार रुपये कर दी है. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शशिकांत दास से मुलाकात की थी. जिसके बाद आज पीएमसी बैंक के ग्राहकों को लेकर ये ऐलान किया है.
मुंबई. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( Reserve Bank of India) ने पीएमसी बैंक (PMC Bank) के ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. जानकारी के अनुसार आरबीआई ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक से पैसे निकालने की सीमा बढाकर 40 हजार रुपये कर दी है. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के गवर्नर शशिकांत दास से मुलाकात की थी. जिसके बाद आज पीएमसी बैंक के ग्राहकों को लेकर ये ऐलान किया है.
आरबीआई (Reserve Bank of India) ने पैसे निकालने की सीमा बढ़ाने की जानकारी ट्वीट कर दी है. ऐसे में अब ग्राहक 40 हजार रुपये निकाल सकेंगे. इससे पहले 3 अक्टूबर को आरबीआई (Reserve Bank of India) ने कॅश निकालने की सीमा को 10 हजार से बढाकर 25 हजार रुपये कर दिया था. यह भी पढ़े-प्रियंका गांधी ने पीएमसी बैंक पर लगे बैन को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा-घोटालेबाज मजे में और आम जनता है परेशान
RBI ने कैश निकालने की सीमा 40 हजार रुपये की-
गौर हो कि आरबीआई (RBI) ने इससे पहले कहा था कि वह पीएमसी बैंक की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखकर फैसले लिए जाएंगे.
वही ईडी (ED) ने सोमवार को कहा कि उसने पीएमसी बैंक घोटाले (PMC Bank Scam) मामले में 3,830 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. साथ ही जांच एजेंसी ने कहा कि वह एचडीआईएल (HDIL), इसके प्रवर्तकों, पीएमसी बैंक के आला अधिकारियों और अन्य लोगों की प्रॉपर्टी का मूल्यांकन पर काम कर रही है.
उल्लेखनीय है कि आरबीआई (RBI) ने अपने फैसले में 24 सितंबर को कहा था कि पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (Punjab and Maharashtra Cooperative Bank) के ग्राहक रोजाना अपने अकाउंट से एक हजार से अधिक नहीं निकाल सकेंगे.