यूपी इंवेस्टर्स समिट 3.0 का शुरूआत करने पीएम पहुंचे लखनऊ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को लखनऊ में यूपी इंवेस्टर्स समिट 3.0 का आगाज करने लखनऊ पहुँच गए है. उनके स्वागत के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्य मौजूद थे.

पीएम मोदी (Photo Credits PIB)

लखनऊ, 3 जून : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को लखनऊ में यूपी इंवेस्टर्स समिट 3.0 का आगाज करने लखनऊ पहुँच गए है. उनके स्वागत के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्य मौजूद थे. योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के इस पहले बड़े समारोह जीबीसी-3 का इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आगाज होगा. कार्यक्रम का शुभारंभ कर प्रधानमंत्री मोदी 80 हजार करोड़ रुपये की 1406 परियोजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे. समारोह में शामिल होने के लिए देश-दुनिया के लगभग 170 प्रमुख उद्योगपति और औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि गुरुवार शाम तक लखनऊ पहुंच चुके हैं.

इनमें अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, हीरानंदानी ग्रुप के चेयरमैन निरंजन हीरानंदानी, एयर लिक्विड लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेंट मैथ्यू आइरिस, रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत अंबानी जैसे दिग्गज शामिल हैं. ये प्रमुख उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर अपने अनुभव और विचार भी साझा करेंगे. यह भी पढ़ें : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मूसेवाला के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके घर पहुंचे

मुख्यमंत्री योगी व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा स्वयं तैयारियों को लेकर लगातार अपडेट ले रहे हैं. अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार समारोह से जुड़े प्रत्येक पहलुओं की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं. शासन ने मेहमानों की यादगार मेहमानवाजी को लेकर जबर्दस्त तैयारी की है. शहर को खूबसूरती से सजाया-संवारा गया है और हर प्रतिष्ठित आगंतुक के साथ लाइजन अफसर नामित किए गए हैं.

Share Now

\