Ram Mandir Bhumi Pujan: पीएम मोदी की मां हीराबेन ने टीवी पर देखा भूमिपूजन समारोह, हाथ जोड़े आईं नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करीब सौ वर्षीय मां हीरा बेन भी अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की साक्षी बनीं। उन्होंने पूरे पूजन कार्यक्रम को टीवी पर लाइव देखा.सामने आईं तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी जब मंदिर निर्माण के लिए पूजन कर रहे थे और साष्टांग दंडवत हुए थे, तब उनकी मां हीरा बेन भी टीवी के सामने प्रसन्न मुद्रा में हाथ जोड़े हुए नजर आ रहीं हैं. प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की ये तस्वीरें भूमि पूजन के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

पीएम मोदी की मां हीराबेन (Photo Credits ANI)

गांधी नगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की करीब सौ वर्षीय मां हीरा बेन भी अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की साक्षी बनीं। उन्होंने पूरे पूजन कार्यक्रम को टीवी पर लाइव देखा.सामने आईं तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी जब मंदिर निर्माण के लिए पूजन कर रहे थे और साष्टांग दंडवत हुए थे, तब उनकी मां हीरा बेन भी टीवी के सामने प्रसन्न मुद्रा में हाथ जोड़े हुए नजर आ रहीं हैं. प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की ये तस्वीरें भूमि पूजन के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। श्रीरामजन्मभूमि जाने वाले वह देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। इससे पहले वह वर्ष 1992 में मुरली मनोहर जोशी के सहयोगी के तौर पर उनके साथ एकता(तिरंगा) यात्रा के दौरान अयोध्या पहुंचे थे। इस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी कुल 28 वर्षों बाद अयोध्या पहुंचे. यह भी पढ़े: PM मोदी का राम मंदिर का ‘भूमि पूजन’ करना एक स्वर्णिम पल: शिवसेना

प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले अयोध्या में हनुमानगढ़ी पहुंचकर हनुमान जी की आराधना की और फिर वह रामलला का दर्शन करने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने भूमि पूजन किया. उधर, इस ऐतिहासिक क्षण का उनकी सौ वर्षीय मां हीराबेन गवाह बनीं. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का टीवी पर सजीव प्रसारण देखा. भूमि पूजन का लाइव देखते हुए तस्वीरें भी जारीं हुईं.

Share Now

\