Chhattisgarh Day: छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई, जानें इस प्रदेश से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

आज छत्तीसगढ़ का 20वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. आज ही के दिन 1 नवंबर साल 2000 को छत्तीसगढ़ की स्थापना की गई थी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए बधाई दी है. अपने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि,' प्राकृतिक सौंदर्य के धनी राज्य छत्तीसगढ़ के निवासियों को स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई.

छत्तीसगढ़ डे, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़: आज छत्तीसगढ़ का 20वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. आज ही के दिन 1 नवंबर साल 2000 को छत्तीसगढ़ की स्थापना की गई थी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए बधाई दी है. अपने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि,' प्राकृतिक सौंदर्य के धनी राज्य छत्तीसगढ़ के निवासियों को स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि विविध संस्कृतियों की संगम स्थली वाला यह प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़े. बता दें कि छत्तीसगढ़ भारत का 26वां राज्य है.

छत्तीसगढ़ वैदिक और पौराणिक काल से ही विभिन्न संस्कृतियों के विकास का केन्द्र रहा है. यहां के प्राचीन मंदिर प्रसिद्ध हैं. यह राज्य संसाधनों से संपन्न है, यह देश के लिए बिजली और इस्पात का एक स्रोत है. छत्तीसगढ़ भारत में सबसे तेजी से विकसित राज्यों में से एक है. स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर यहां राज्योत्सव मनाया जाएगा, जहां पारंपरिक लोकगीत और नृत्य किए जाएंगे.

देखें ट्वीट:

छत्तीसगढ़ के लोग 'रौत नाचा'(“Raut Nacha”) नाम का पारंपरिक लोक नृत्य को करते हैं, इसे चरवाहों का नृत्य भी कहा जाता है. छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर 'रौत नाचा' नृत्य भी किया जाता है. 1 नवंबर 2000 में छत्तीसगढ़ को मध्य प्रदेश से अलग कर नया राज्य बनाया गया. जिसके बाद ये 26 वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया. प्राचीन काल में इस क्षेत्र को दक्षिण-कौशल (Dakshin-Kausal) के रूप में जाना जाता था. रामायण और महाभारत में भी इसका उल्लेख मिलता है. भगवान राम की माता का नाम कौशल्या है और वो कौशल नरेश की बेटी थीं, इसलिए पौराणिक काल में इसे कौशल देश के नाम से जाना जाता था. छठी और बारहवीं शताब्दी के बीच इस क्षेत्र में सरभपुरिया, पांडुवंशी, सोमवंशी, कलचुरी और नागवंशी शासकों का राज था. कलचुरियों ने 980 से 1791 ई. तक छत्तीसगढ़ में शासन किया. 1845 में अंग्रेजों के आने के बाद राजधानी रतनपुर के बजाय रायपुर को प्रमुखता मिली.

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Day: भारत का दिल कहा जाने वाला मध्यप्रदेश इन चीजों के लिए भी है मशहूर

छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा, पश्चिम में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र और उत्तर में पश्चिमी झारखंड और दक्षिण में आंध्र प्रदेश से घिरा है. क्षेत्रफल की दृष्टी से छत्तीसगढ़ नौवां सबसे बड़ा राज्य है और जनसंख्या की दृष्टी से यह देश का सत्रहवां राज्य है. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था काफी हद तक राज्य के प्राकृतिक संसाधनों द्वारा संचालित है. छत्तीसगढ़ भारत में सबसे अधिक खनिज संपन्न राज्यों में से एक है. यहां सबसे ज्यादा सीमेंट का उत्पादन होता है.

Share Now

\