नई दिल्ली, 26 मई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए रविवार को उत्तर प्रदेश में प्रचार करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे मिर्जापुर, दोपहर 1 बजे घोसी और 2:30 बजे बांसगांव में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 12:30 बजे बिहार के आरा और दोपहर 2:00 बजे कैमूर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद अमित शाह शाम 5:30 बजे पंजाब के लुधियाना में जनसभा संबोधित करेंगे. वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जेपी नड्डा दोपहर 12:15 बजे जहानाबाद में, 2:00 बजे आरा में और शाम 4:10 बजे बिहारशरीफ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे. वे सासाराम लोकसभा क्षेत्र के मोहनिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 5:00 बजे पटना में एक और जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश में शिमला के नाहन में सुबह 11:45 बजे और ऊना में दोपहर 1:40 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दोपहर करीब 2:30 बजे होशियारपुर में रोड शो करेंगे. यह भी पढ़ें : Army Dog Meru Photos: सेना से रिटायर हुआ कुत्ता फर्स्ट AC से पहुंचा घर, देशभक्त आर्मी डॉग का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यूपी के सलेमपुर में दोपहर 12:45 बजे और बलिया में 1:50 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे. राजद नेता तेजस्वी यादव, विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह दोपहर 2:55 बजे अरवल में एक संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे.