PM Narendra Modi to Address Nation Live Streaming: पीएम मोदी आज शाम 6 बजे देश की जनता को करेंगे संबोधित, DD News पर ऐसे देखें लाइव

कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी देश की जनता को संबोधित करते रहते हैं. प्रधानमंत्री आज को शाम 6 बजे देश की जनता को संबोधित करने वाले हैं.

पीएम मोदी (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच पीएम मोदी (PM Modi) देश की जनता को संबोधित करते रहते हैं. प्रधानमंत्री मंगलवार को शाम 6 बजे देश की जनता को संबोधित करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने संबोधन को लेकर मंगलवार को एक ट्वीट भी किया. प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा, अपने देशवासियों से एक संदेश साझा करूंगा, आप जरूर जुड़ें.

प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संदेश का विषय क्या होगा, इसको लेकर अटकलें लगने लगी हैं. संभावना है कि प्रधानमंत्री मोदी कोरोना से जुड़े विषयों पर देश की जनता को संदेश दे सकते हैं. देश की जनता भी कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री का संबोधन सुनना चाहती है कि कोरोना को लेकर उनका अगला कदम क्या हो सकता है. यह भी पढ़े: PM Modi address Grand Finale of Smart India Hackathon Live Streaming: स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के ग्रैंड फिलाने में पीएम मोदी का संबोधन, यहां देखें लाइव

DD न्यूज पर देखें लाइव:

पीएम मोदी का ट्वीट:

बता दें कि देश में कोरोना संकट जारी है. माना जा रहा है कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए प्रधानमंत्री लोगों से लगातार नियमों का पालन करने की अपील कर सकते हैं. कुछ दिनों में  देश में लगातार त्योहार ही त्योहार हैं. ऐसे में कोरोना संकट के चलते सावधानी बरतना अति आवश्यक है, क्योंकि कोरोना के मामले देश में जरूर कम हो रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि जब इस महामारी की दवा नहीं आ जाती है. तब तक इसको लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है.

Share Now

\