Budget 2021: बजट पर PM मोदी बोले- इसमें आत्मनिर्भरता के विजन के साथ हर नागरिक का समावेश है

बजट पर पीएम मोदी ने बोले- इसमें आत्मनिर्भरता का विजन और हर नागरिक का समावेश भी है

पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

Budget 2021: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया है. मोदी सरकार के इस बजट का जहां सरकार की तरफ से प्रशंसा की जा रही हैं. वहीं विपक्ष सवाल उठा रहा है. विपक्ष का कहना है कि आम बजट पेश होने से पहले सरकार की तरफ से बड़े- बड़े दावे किये गए थे. इस बार का बजट बाकी बजट से काफी खास होगा. लेकिन इस बजट में बड़े लोगों का ख़ास ध्यान रखा गया है. लेकिन छोटे और गरीब लोगों का ध्यान नहीं रखा गया है. विपक्ष जहां इस आम बजट पर सवाल उठा रहा है. वहीं पीएम मोदी (PM Modi) वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पेश किये गए इस बजट की प्रशंसा की हैं.

संसद भवन में आम बजट पेश किये जाने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, सरकार की तरफ से आज जो बजट पेश किया गया है. उस बजट में आत्मनिर्भरता का विज़न भी है और हर वर्ग का समावेश भी है.  हम इस में जिन सिद्धांतों को लेकर चले हैं वो हैं- ग्रोथ के लिए नई संभावनाओं का विस्तार करना, युवाओं के​ लिए नए अवसरों का निर्माण करना, मानव संसाधन को एक नया आयाम देना. उन्होंने कहा कि कोरोना ने दुनिया में जो प्रभाव पैदा किया उसने पूरी मानव जाति को हिला कर रख दिया. इन परिस्थितियों के बीच आज का बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है. यह भी पढ़े: Education Budget 2021: क्वालिटी एजुकेशन के लिए बजट में हुई ये सारी घोषणाएं, छात्रों के सुनहरे भविष्य पर अधिक जोर

प्रधानमंत्री ने कहा, वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है, इसमें यथार्थ का अहसास और विकास का विश्वास भी है. कोरोना ने दुनिया में जो प्रभाव पैदा किया उसने पूरी मानव जाति को हिला कर रख दिया. इन परिस्थितियों के बीच आज का बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है.

सरकार के इस बजट को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा, इस बजट में MSME और इंफ्रास्ट्रक्टर पर विशेष ज़ोर दिया गया है. ये बजट जिस तरह से हेल्थ केयर पर केंद्रित है वो भी अभूतपूर्व है. इस बजट में दक्षिण के हमारे राज्य, पूर्वोत्तर के हमारे राज्य और उत्तर में लेह-लद्दाख जैसे क्षेत्रों में विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है.

.

Share Now

\